दैनिक बालोद न्यूज द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया

दैनिक बालोद न्यूज का द्वितीय स्थापना दिवस विश्राम गृह संबलपुर डौंडीलोहारा में आयोजित किया

दैनिक बालोद न्यूज।हमारे दैनिक बालोद न्यूज आप सभी के स्नेह प्यार से 05जून को दो वर्ष पुरा कर लिया है दो वर्ष पूर्ण होने पर प द्वितीय स्थापना दिवस विश्राम गृह संबलपुर डौंडीलोहारा में आयोजित किया गया इस द्वितीय स्थापना दिवस पर पत्रकार साथी, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक दल के पदाधिकारियों ने केक काट कर दैनिक बालोद न्यूज परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दिया।

दैनिक बालोद न्यूज परिवार के तरफ से एक सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन

दैनिक बालोद न्यूज परिवार के द्वारा विभिन्न लोगों का सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार बंधुओं व समाजिक कार्यकर्ताओं व अतिथियों को सम्मानित दैनिक बालोद न्यूज ग्रूप के द्वारा किया गया इस सम्मान समारोह में पत्रकार कुंजलाल साहू गुंडरदेही,चन्दन पटेल गुंडरदेही,दरवेश आनंद बालोद, लक्ष्मीकांत बंसोड डौंडी, घनश्याम साव डोंगरगांव,कविता गेंद्रे समाजिक कार्यकर्ता, खिलेश्वरी अध्यक्ष अपिवर्ग व मानव अधिकार बालोद ,दुलेश्वर डड़सेना सामाजिक कार्यकर्ता टिकरी,कौशल गजेन्द्र सामाजिक कार्यकर्ता परसतराई, सभी को स्मृति चिन्ह,डायरी,पेन देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही दैनिक बालोद न्यूज परिवार के तरफ से प्रोफेसर के मुरारी दास मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही विशिष्ट अतिथि घनश्याम चंद्राकर उपाध्यक्ष प्रदेश आप को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

लगातार दो वर्षो में दैनिक बालोद न्यूज ने ताजा खबरों के साथ लोगों के दिलों में विश्वास के साथ बनाया जगह

05जून 2020 को दैनिक बालोद न्यूज वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया लगातर अपने आस पास के ताजा खबरों से सभी के बीच में अपने नाम का एक पहचान बना लिया आज दैनिक बालोद न्यूज बालोद जिले का एक विश्वसनीय वेबसाईट्स है।

आज अपने नाम के अनुरूप दैनिक बालोद अपने बालोद जिले के खबरों के साथ आस पास के जिलों व प्रदेश देश के ताजा खबर आप सभी तक पहुंचा कर आप सभी के दिलों में जगह बनाया है।

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

दैनिक बालोद न्यूज के द्वितीय स्थापना दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्राम गृह में अतिथियों के हाथों नीम का पौधा रोपणक रवाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आम जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2022 ‘ओनली वन अर्थ’ थीम के साथ मनाया जा रहा है. पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने का दिन ही है प्रकृति दिवस. इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ही इस दिन की शुरुआत की गई. प्रदूषण से पृथ्वी से लेकर वायु मंडल व इस पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. वनों की अनियंत्रित कटाई इसका मुख्य कारण है. जिसके परिणाम स्वरूप बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात, बाढ़, तूफान आदि का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है. वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में सभी को जरूरत है पौधारोपन का. यदि एक पेड़ काटते हैं तो अपने लिए न सही अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए सैकड़ों पौधे लगाएं।

दैनिक बालोद न्यूज के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह के साक्षी बने

दैनिक बालोद न्यूज के प्रथम स्थापना दिवस पर विधायक कार्यालय अर्जुन्दा में आयोजन किया गया इस गरिमामय आयोजन में प्रमुख रूप से प्रोफेसर के मुरारी दास, घनश्याम चंद्राकर, किशोर साहू,दरवेश आनंद, कुंजलाल साहू , लक्ष्मी कांत बंसोड , चन्दन पटेल, खिलेश्वरी सामाजिक कार्यकर्ता,कविता गेंद्रे सामाजिक कार्यकर्ता,भोज साहू पर्यावरण प्रेमी, दुलेश्वर डडसेना,कौशल गजेंद्र,दीपक आरदे जिलाध्यक्ष आप पार्टी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *