रातों रात बना दी 30 लाख लागत की सड़क जो एक ही दिन में उखड़ गया, डामरीकरण सड़क पर भ्रटाचार का चढ़ा परत
खाना पूर्ति में लगा विभाग
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में पीडब्ल्यूडी के द्वारा नई सड़क व कहीं कहीं मरम्मत कार्य किया जा रहा है l सड़क बनाने व मरम्मत कार्य में जमकर भर्राशाही देखी जा सकती है l अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है l
ग्राम बरगांव से जामसरार तक पहुंच मार्ग का कार्य चल रहा है, जो लगभग 30 लाख की लागत से पूर्ण होना है l यहाँ सड़क बनने से पूर्व ही उखड़ने लगी है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है l
रातोंरात बना दी सड़क, सुबह उखड़ने लगी
अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत इस बात से समझ सकते है कि यहां रातोंरात काम को अंजाम दिया जा रहा है lसड़क बनने के बाद सुबह गाड़ी चलने के साथ ही नई बनी सड़क उखड़ने लगी इस मार्ग को लंबे समय बाद डामरीकरण किया जा रहा है वर्तमान में बन रही सड़क पर भ्रटाचार की परत चढ़ाने में ठेकेदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते ग्रामीणों ने ठेकेदार के विरोध में मोर्चा खोल दिया
जब ग्रामीणों ने ठेकेदार को बात करने के लिए मौके पर बुलाया तो, ठेकेदार मौके से गायब हो गया l तब ग्रामीणों ने अधिकारी से बात की lठेकेदार के काम को देख आक्रोशित हुए ग्रामीण
सुबह ग्रामीण जब सड़क को देखने जमा हुए तो सड़क उखड़ते देख आगबबूला हो उठे ।
मौके पर नहीं पहुँचते अधिकारी
सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है, पर अधिकारी मौके पर नहीं जाते l इससे ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य को रातोंरात अंजाम दे दिया गया है।
सड़क के ऊपर डाला जा रहा है, बजरी, डस्ट
सड़क में हुई गड़बड़ी को छुपाने के लिए रोड के ऊपर बजरी और डस्ट को डाला जा रहा है, जिससे गड़बड़ी पर परदा डाला जा रहा हैl
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संजय उइके से बात करने पर कहा 30 लाख की लागत से बनी डामरीकरण रोड की शिकायत मिली है जहां पर सड़क गलत बनाई है उसे दोबारा बनाया जाएगा ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है गड़बड़ी हुई है तो जांच कर ठेकेदार के ऊपर कारवाही की जाएगी।
दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव
क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि
सड़क डामरीकरण की शिकायत मिली है मैंने संज्ञान में लेकर तत्काल संबंधित अधिकारी को जांच कर कारवाही के लिए कह दिया हूं अगर ठेकेदार द्वारा सड़क डामरीकरण में लापरवाही की गई है तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा गलत कार्य पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।