जुआरियों के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही 9300 रूपये व 52 पत्ती ताश जप्त
नये थाना प्रभारी के कमान संभालने के बाद जबरदस्त एक्शन मुड़ में
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।दिनांक 10.06.2023 को हमराह स्टाफ के टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी पर टाउन गुण्डरदेही रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना मिला कि शिवमंदिर नदियापारा गुण्डरदेही आम जगह पर कुछ जुआरिया रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेला रहा है कि मुखबीर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर घेराबंदी कर रेड किया तो दो व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा गया, नाम पता पुछने पर अपना नाम 01.हरिराम सोनकर पिता नरेश सोनकर उम्र 28 साल 02. दयालु सोनकर पिता गोपाल सोनकर उम्र 25 साल साकिनान गुण्डरदेही का रहने वाला बताया जिसके पास से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 9,300 रूपया को जप्त कर अप.क्रमांक 235/23 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव, सउनि लता तिवारी, सउनि डोमन साहू आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश साहू, आर. सुमित पटेल, आर. सुनिल कुमार का योगदान रहा।