गुंडरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब के सदस्यों ने संसदीय सचिव कुंवर से निषाद से मिलकर किया आभार व्यक्त

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक मुख्यालय में गुंडरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा स्वर्गीय कुंजलाल साहू जो काफी समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना ऊंचा नाम बना चुके थे जिसके आकास्मिक निधन पश्चात विधायक गुंडरदेही द्वारा स्वेच्छा अनुदान राशि से 1 लाख ₹ का चेक प्रदान कर परिवार की खुशहाली की कामना कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया बता दे कि स्वर्गीय कुंजलाल साहू पत्रकारिता के क्षेत्र में सभी के दिलों में राज करने वाले साफ दिल के व्यक्तित्व थे जिनके आकास्मिक निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में एक शोक की लहर उमड़ पड़ी थी।
स्वर्गीय कुंजलाल साहू गुंडरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे जिन्होंने पत्रकारिता जगत में अपना अलग नाम पहचान बनाए थे जिसके निधन से पत्रकारिता जगत के साथ क्षेत्र की जनता में भी निधन से दुखी थे।

गुंडरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब की विधायक कुंवर सिंह निषाद ने की सहारना

गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद ने गुंडरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब के सदस्यों की सहारना किया और आगे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

गुण्डरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब ने श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव के नेतृत्व में विधायक निवास अर्जुंदा जाकर विधायक का पुष्पगुच्छ श्रीफल साल देकर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने स्व. कुंजलाल साहू के परिवार वालों को अपने स्वेच्छा अनुदान राशि से 1 लाख का चेक देकर हर संभव मदद भरोसा दिलाया है।
जिसमे गुंडरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब के अध्यक्ष भावेश ठाकुर, उपाध्यक्ष भानु साहू, संरक्षक शब्बीर रिजवी, संरक्षक सतीश मोहोबिया, सह सचिव हेमेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष वामन साहू, सदस्य रूपचंद जैन, सदस्य तिलक देशमुख, सदस्य यूकेश चंद्राकर, सदस्य चंदन पटेल उपस्थित रहे।