जांच करने पहुंचे और सेटिंग करके चले गए अधिकारी , शिवनाथ नदी से रेत चोरी मामले को दबाने का प्रयास

खनिज विभाग की टीम ने कर दी जांच के नाम पर खानापूर्ति

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव मेन रोड स्थित अर्जुनी-रातापायली घाट पर शिवनाथ नदी से रातोंरात रेत चोरी को लेकर दैनिक बालोद न्यूज की खबर पर आज गुरूवार को जांच करने पहुंची खनिज विभाग की टीम बिना कोई कार्यवाही किए सेटिंग करके बैरंग लौट गई। विभाग अब इस मामले में पर्दा डालने की तैयारी कर रहा है, दूसरी ओर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा दादागिरी कर रेत चोरी करने वालों के खिलाफ अर्जुनी के पंच, सरपंच और ग्रामीण खुलकर सामने आ गए हैं। पता चला है कि एक सांसद प्रतिनिधि जो अर्जुनी का ही निवासी है, के द्वारा खनिज विभाग की टीम को गुमराह कर सेट करने के बाद बैरंग लौटा दिया। साथ ही रेत चोरी का विरोध करने वालों को उस व्यक्ति द्वारा देख लेने की भी धमकी दी जा रही है। इस तरह रेत चोरी का मामला अब गरमा गया है। प्रशासन यदि आने वाले दिनों में इस मामले का सही तरीके से पटाक्षेप नहीं कर पाया तो ग्रामीणों ने मेन रोड पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। इस बारे में आज दोपहर में ग्राम पंचायत में हुई बैठक में सर्व सम्मति से रेत बंद करने का निर्णय लिया गया है अगर कोई भी व्यक्ति नदी से रेत निकालेगी तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी सरपंच, सहित तेरह पंचगण और सचिव सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक कर प्रस्ताव भी पारित कर लिया गया है, जिसकी प्रति कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को प्रेषित करने की जानकारी मिली है।


ज्ञात हो कि दैनिक बालोद न्यूज ने समाचार प्रकाशित कर पूरे मामले का खुलासा किया था। इस खबर के बाद आज सुबह से ही खनिज विभाग की टीम खनिज निरीक्षक नीरज शर्मा के साथ अर्जुनी पहुंची, लेकिन अधिकारियों को रेत चोरी में संलिप्त लोगों के द्वारा ही गुमराह कर यह कहा गया कि गांव में मंदिर बनवा रहे हैं, उसके लिए नदी से रेत निकाली जा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि अर्जुनी के विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों ट्रिप रेत को नदी से निकलवाकर डंप कर अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। जांच टीम ने भी उन्हीं लोगों से बातचीत और पूछताछ कर खानापूर्ति कर ली, जो लोग खुलेआम लंबे समय से नदी से रेत चोरी कर रहे हैं।

तहसीलदार सरपंच ग्राम पटेल और खनिज सभापति से दूरी बना ली

ग्राम अर्जुनी में लगातार रेत की चोरी का विरोध गांव में होने के बाद अचानक खनिज विभाग द्वारा गांव पहुंच कर राजस्व विभाग के तहसीलदार के अलावा ग्राम पटेल सरपंच के साथ साथ क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य एवम खनिज विभाग के सभापति इंदु मति साहू के अलावा कोई भी ग्रामीण जनो को कोई भी सूचना नही दी जिससे नाराज जन जल्द ही मेन रोड पर चक्का जाम करेंगे और रेत चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे ।


अर्जुनी में रेत चोरी की खबर पर तहसीलदार ने खनिज विभाग को कार्यवाही के प्रेषित की गई थी जिस पर खनिज विभाग ने कारवाही के समय तहसीलदार सहित कई नेताओं को सूचना नही दी और आनन फानन में बिना कोई कारवाही किए पंचनामा तैयार कर चले गए जबकि अर्जुनी के ग्राम पंचायत के पीछे ही बड़ी मात्रा में रेत डंप करके रखा गया है इनके अलावा गांव कई जगह रेत डंप है जिनमे खनिज विभाग ने कोई भी कारवाही नही की गई जिससे ग्रामीण जन नाराज होकर जल्द ही चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *