बिजली काम करते समय 18 फीट पोल से नीचे गिरा 35 वर्षीय युवक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से जिला अस्पताल रिफर किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। आज दिनांक को प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में कार्यरत मनसुख साहू पिता छबि लाल साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम कचान्दुर जो ठेकेदारी के तहत बिजली विभाग में कार्यरत था जो सुबह करीब 9:00 ग्राम कचंदूर में बिजली पोल में कार्य कर रहा था तभी नीचे उतरते समय अचानक सीढ़ियों से पैर फिसलने से नीचे गिर गया जिसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
विधुत विभाग वा ठेकेदारों के लापरवाही चलते कई लोग गवां चुके है अपने जान
विधुत विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी बिना सेफ्टी बिना के ऊंचे ऊंचे पोलो में कार्य करने के लिए चढ़ा देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें घातक रूप में इस तरह मिलता है।
इसमें ठेकेदारों की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है जिन्हें बिना किसी सेफ्टी के पोलो में चढ़ाते हैं वह करंट लगने या ऊपर से नीचे गिरने से कर्मचारियों को इस तरह से अपनी जान ( हाथ पैर) गंवानी पड़ता है।