लोक असर के स्थापना दिवस पर 9 सितंबर को बालोद में नई शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी

नई शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी

दैनिक बालोद न्यूज।जिले से प्रकाशित क्षेत्र की इकलौती राष्ट्रीय हिंदी मासिक लोक असर 09 सितंबर 2022 को होटल गुरु ग्रेस बालोद में अपना आठवां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति पर आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में देश भर के जाने-माने शिक्षाविद शोधार्थी अधिवक्ता एवं साहित्यकार शिरकत कर रहे हैं -“बदलते दौर में नई शिक्षा नीति संभावनाएं एवं चुनौतियां” विषय पर 20 से अधिक शोधार्थी व विषय विशेषज्ञ अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के 5 प्रतिभाएं लोक असर सम्मान से नवाज़े जाएंगे. संगोष्ठी की शुरुआत अधिवक्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. डी डी चेलक के आशीर्वचन व प्रस्तुत विषय पर डा. संजय बोरकर के आधार वक्तव्य पश्चात शुरू होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी आर खूंटे, वरिष्ठ महाप्रबंधक एनएमडीसी नोएडा उ.प्र. तथा अध्यक्षता करेंगे शिक्षाविद प्रोफे. प्यारेलाल आदिले प्राचार्य कटघोरा कालेज बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफे. दिलीपसन गोनन, प्राध्यापक इंग्लिश चीतलमारी गोलाघाट असम, एल एस टी वी मणिपुर के समाचार वाचक फैनजाबोम लेनाजीत सिंह, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे महाराष्ट्र रिसर्च सेंटर के एचओडी . डॉ.पीएस करमाडकर, वरिष्ठ पत्रकार डी श्याम कुमार रायपुर, प्रमुख होंगे इसके अतिरिक्त बालोद के आईएएस डा. गौरव कुमार सिंह व जिले के आईपीएस डा. जितेंद्र यादव तथा जिले के जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश कुमार ठाकुर को भी आमंत्रित किया गया है. संगोष्ठी का सफलतापूर्वक संचालन शासकीय महिला महाविद्यालय कांकेर गृह विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर अजय पटेल करेंगे.उकत्ताशय की जानकारी संयुक्त रुप से लोक असर के संपादक दरवेश आनंद तथा प्रोफेसर के. मुरारी दास ने प्रेस को दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *