झगड़ा छुड़ाने गए साले को उन्ही के जीजा ने दांत से काटकर उंगली को अलग कर दिया अब मामला थाने तक पहुंचा

मामले का लिखित शिकायत दर्ज कराई है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।ब्लॉक मुख्यालय के बाघमरा में बीती रात झगड़ा छुड़ाने गए मिथुन निषाद को जीजा द्वारा दाए हाथ के उंगली को दांत से काटकर अलग कर दिया जिससे आनन फानन में घायल व्यक्ति को सीएचसी गुंडरदेही में लाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार घायल मिथुन निषाद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कुलेश्वरी निषाद उम्र करीब 38 वर्ष वार्ड न0 2 बघमरा गुण्डरदेही के साथ में जीजा हीरामन निषाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड न0 2 बघमरा गुण्डरदेही ने रात्रि करीब 10 बजे झगडा विवाद मारपीट कर रहा था इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि मेरी भांजी माधवी निषाद मुझे फोन कर अपने घर बुलाई तब मै दीदी कुलेश्वरी निषाद के घर जाकर झगडा छुड़ाने का प्रयास कर रहा था तभी जीजा हीरामन निषाद ने तुम झगडा छुड़ाने वाले कौन होते हो कहकर जान से मारने की धमकी देकर मेरे दाहिने हाथ के छोटी वाले अंगुली के बगल वाले अंगुली को दांत से काटकर चोट पहुचाया है तथा मेरी बहन कुलेश्वरी निषाद को हाथ मुक्का से मारपीट कर सिर मे चोट पहुचाया है मै जब घर से बाहर गली में निकला तब जीजा भी घर से बाहर गली में आकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहा था। घटना के समय भांजी माधवी निषाद उम्र 16 वर्ष, दुर्गेश निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न0 2 बघमरा, भाभी सरिता निषाद उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड न0 1 बघमरा वहां पर उपस्थित थे जो घटना को देखे व सुने है। किस कारण से दीदी कुलेश्वरी निषाद को जीजा ने झगडा विवाद कर मारपीट कर रहा था इस सम्बंध मे मुझे जानकारी नही है।जिसकी रिपोर्ट थाना गुंडरदेही में कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *