पुलिस जीजा के वर्दी चोरी किया ,फिर जीजा का वर्दी पहनकर वर्दी का धौंस दिखाते हुए गांव गांव घूम घूमकर अवैध वसूली करता था यह व्यक्ति, अब जेल की हवा खायेगा
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।बेमेतरा जिले से अनोखा मामला सामने आया है यहाँ एक फर्जी हेड कांस्टेबल जीजा की वर्दी घर से चुराकर पहन कर शहर में घूमता था और धौंस दिखाकर लोगों से रुपए वसूली करता था। सरपंचों से लेटरपैड पर ग्राम पंचायत के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी लेता था और उनसे वसुली करता था। मामला बेमेतरा जिले के नवागढ का है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महराजी नवागांव के पास कमल उर्फ बल्लू कुर्रे पिता सुरेश कुर्रे ग्राम नगधा थाना नवागढ़ के द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर मोटर सायकल में बैठकर शिव कुमार नाम का नेम प्लेट लगाकर स्वयं को पुलिस वाला होना तथा नाम शिव कुमार बताकर रास्ते में आने जाने वाले मोटर सायकल चालकों से वसूली करता था। जिस पर थाना नवागढ में अपराध कमांक 16/2022 धारा 170, 171, 419 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रंगेहाथ पकड़ाया फर्जी कांस्टेबल
विवेचना के दौरान तत्काल आरोपी की पतासाजी करते हुये उसे महराजी नवागांव छेरकापुर चंदनू रोड पर पुलिस (हेड कॉन्सटेबल ) की वर्दी धारण किये तथा शिव कुमार बंजारे बैज न ० 358 का नेम प्लेट लगाये हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसको पूछताछ के लिये थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी कमल कुरै पिता सुरेश कुमार कुरै उम्र 38 साल साि ग्राम नगधा थाना नवागढ जिला बेमेतरा द्वारा जुर्म करना स्वीकार करते हुये अपने रिश्ते में जीजा लगने वाले थाना थान खम्हरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव कुमार बंजारे के घर से उसकी वर्दी बिना उसे बताये ले आना तथा उसे पहनकर आसपास के क्षेत्रों में स्वयं को पुलिस वाला होना बताकर तथा स्वयं का नाम शिव कुमार होना बताकर लोगो को गुमराह करते हुये वसूली का काम करना बताया।
सरपंचों से जुटाता था अपराधियों की जानकारी
आरोपी द्वारा आसपास के क्षेत्रों में धूमकर वहाँ के सरपंचों को स्वयं का पुलिस वाला होना बताकर उनसे क्षेत्र के अपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करना तथा उक्त जानकारी प्राप्त होने पर पृथक से अपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों से मुलाकात कर स्वयं को पुलिस वाला होना बताते हुये उनसे रूप्ये पैसे की वसूली करना बताया गया है। तथा इस संबंध में तीन अलग अलग ग्राम सरपंचों के द्वारा सील मुदा लगाकर हस्ताक्षरित किया हुआ अपने अपने क्षेत्र के अपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों के बारे में प्रदत्त जानकारी प्रस्तुत किया है।
राजधानी रायपुर के टिकरापारा से चुराया था बाइक
आरोपी द्वारा आज दिनांक को घटना समय दौरान जिस बाइक का प्रयोग किया जा रहा था। पूछताछ दौरान उक्त बाइक को बेमेतरा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया है। इसके अतिरिक्त उसके द्वारा नवम्बर 2020 में टिकरापारा रायपुर क्षेत्र से एक हीरो पैसन प्रो बाइक भी चोरी करना बताया जिसे उसके घर ग्राम नगधा से बरामद किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान आरोपी कमल कुर्रे से एक जोडी पुलिस हेड कान्सटेबल की वर्दी जब्त की गई।साथ ही चोरी की दो बाइक बरामद किया गया है।