नगर में व्याप्त पेयजल संकट के लिए विधायक जिम्मेदार ,नगर में भ्रष्टाचार व्याप्त- दिनेश गाँधी
हितग्राही मूलक योजना क़ी आड़ में नगर में जमकर बेजा वसूली क़ी जा रही है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गांधी ने मौजूदा पेयजल संकट सहित शहर में फैली अव्यवस्था के लिए विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि नकारा सीएमओ को केवल अपनी चाकरी कराने के लिए रखे हुए है, जिसका खामियाजा पूरे शहरवासियों को भोगना पड़ रहा है।
श्री गांधी ने एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि
शहर में एक महीने से गंदे और दूषित पानी की सप्लाई होने के बाद भी विधायक ने इसे लेकर अब तक किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई है। ज़ब भाजपा ने इस मामले को लेकर जोरदार और उग्र प्रदर्शन किया तो इस मुद्दे को लेकर आनन फानन में नगर पंचायत में गत 12 मई को सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई, लेकिन बैठक आहूत करने के बाद निर्वाचित कार्यकारिणी को ठेंगा दिखाते हुए सीएमओ खुद ही बैठक से गायब रहे। श्री गांधी ने सीधे आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य हितग्राही मूलक योजना क़ी आड़ में नगर में जमकर बेजा वसूली क़ी जा रही है। नगर पंचायत में कोई भी काम बिना चढ़ोतरी दिए नहीं हो रहा है। निर्माण कार्य में कमीशन खोरी किसी से छुपा नहीं है, जिसे लेकर बीते दिनों अधिकारी और इंजीनियर अपनी सीमा लांघते हुए गाली गलौच में भी उतर आए थे।
उन्होंने कहा कि तमाम अव्यवस्थाओं और लूट खसोट के बाद भी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं होना इस बात क़ी और इशारा करता है कि अधिकारी को विधायक का संरक्षण हासिल है और विधायक अपनी चाकरी कराने के लिए सीएमओ को हटाने के बजाए बचा रहे है।