नवनिर्मित रास्ता आम नागरिकों के लिए बना मुसीबत भरा रास्ता कभी भी हो सकता है बड़ी अनहोनी

दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा ये सड़क

दैनिक बालोद/घनश्याम साव/डोंगरगांव। नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना अस्पताल से किल्लापारा वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 2 के बीच में बना यह सड़क जो कि लगभग 5 गांव को जोड़ता है यह जाने का एकमात्र रास्ता है गौरतलब है कि इसका डामरीकरण पुराना सरकारी अस्पताल से लेकर महज 100 मीटर दूरी तक किया गया आगे का सड़क सरस्वती मंदिर तक खोदकर कई दिनों तक छोड़ दिया गया था जिससे वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा अब चूंकि सीसी रोड सड़क बनाया जा चुका है जिसकी चौड़ाई इतनी मात्रा है की बामुश्किल एक बड़ी गाड़ी निकल सके एवम दो गाड़ियों का 1 साथ गुजर पाना असंभव है। सीसी रोड बनाने के पश्चात ना तो ठीक से पानी डाला गया और अभी तक सोल्डर निर्माण भी शुरू नहीं किया गया है। इस मार्ग में कोई भी दिन आम नागरिकों को बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं क्योंकि यह मार्ग आधे डामरीकरण है और आधे को सी सी रोड कंक्रीट करण किया गया है एक रोड को दो तरह से बनाना समझ से परे है इस मार्ग को सिर्फ डामरी करण की आवश्यकता थी लेकिन कमीशन का खेल में इस मार्ग को दोनो प्रकार से बनाना मतलब आम नागरिकों को सब पता है इनका विरोध प्रदर्शन भी किया गया है लेकिन वर्तमान में यहां पर बैठे अधिकारी भी इन समस्याओं की सुध नहीं ले रहे हैं इस मार्ग को बनाने के लिए 38 लाख आया था जिसे रोड ठेकेदार ने रातऔर दिन एक में ही बनाया था जिनका विरोध हुआ था विरोध के कारण यह मार्ग को सरकारी स्कूल आत्मानंद से किल्ला पारा तक अधूरा छोड़ दिया था इस मार्ग को बनाने के लिए दो बार राशि स्वीकृत हुआ है इस मार्ग को इस तरह से बनाया गया है कि कोई बड़े गाड़ी चला तो आने जाने वाले आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो सकता है इस मार्ग में बने सी सी रोड कंक्रीट करण के अगल बगल में कोई भी सोल्डर मुरम पटाव नही दिया है जिससे आए दिन इस मार्ग पर छोटे बड़े घटना घट रही है।

जब पी डब्लू डी के सब इंजीनियर को जानकारी पूछा गया तो शीघ्र ही सी सी रोड के दोनो ओर मुरम डालने की बात कही है आकोशित वार्ड वासी शीघ्र ही इस मार्ग नही बनाया तो फिर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *