अवैध रेत परिवहन करते तीन माजदा और एक टैक्टर जप्त

नायब तहसीलदार ने किया कार्यवाही

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र एवम ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन करने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर डोंगरगांव एसडीएम सुनील नायक के निर्देशन में एक अभियान के तहत नायब तहसीलदार बी एल ब्रम्हे के द्वारा 12 मई को ग्राम आतर गांव में लंबे समय से अवैध रेत परिवहन करने वाले एक मादा और एक ट्रैक्टर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जप्त कर डोंगरगांव थाने में रखा गया है इसी प्रकार इस अभियान में 13 मई को अवैध रेत परिवहन करने वाले 2 माजदा को ग्राम घुघवा साल्हे नदी में जप्त कर कड़ी कार्यवाही की गई है नायब तहसीलदार ने शिवनाथ नदी से खुलेआम माह भर से रेत की चोरी कर रहे 3 माजदा और 1 ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने के बाद पूरे ग्रामीण क्षेत्रों के रेत चोरों में हड़कंप मच गया है रेत चोरी में लगे माजदा वाहन और कई स्थानों पर डंप की गई रेत की जप्ती कार्यवाही भी की गई है लेकिन तहसीलदार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में घुघवा साल्हे नदी में खुलेआम रेत चोरी करते हुए 2 माजदा को पकड़ा था यही वजह है कि डोंगरगांव क्षेत्र में कई और स्थानों पर नदी-नालों से खुलेआम रेत और मुरूम की चोरी की जा रही है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र एवम ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर नदी से रेत निकालकर उसे अधिक दाम पर बेचने के लिए डंप कर रखा है बड़ी बात यह की रेत चोरों के द्वारा 1500 से 2000 रूपए प्रति ट्रिप की दर से रेत को बेचते आ रहा है इन तमाम बातों को लेकर कई लोगों के द्वारा लगातार तहसीलदार और एसडीएम से शिकायतें की जा रही थी डोंगरगांव के मोगरा बैराज कालोनी रास्ते से एचपी गैस गोदाम होकर शिवनाथ नदी के नदी घाट पहुंचे। उस दौरान नदी में 2 माजदा गाड़ी में रेत लोड किया जा रहा था, जिसे रोककर गाड़ी को बाहर निकलवाया गया। मौके पर तहसीलदार द्वारा नदी के उस पार गांव किनारे अलग-अलग जगहों पर डंप करके रखी रेत की जप्ती की कार्यवाही पूरी की।
आखिरकार राजस्व अमले द्वारा उस पर कार्यवाही कर पंचनामा तैयारकर जांच प्रतिवेदन बनाकर खनिज विभाग को भेज दियागया है।

आगे रेत चोरी पर कार्यवाही जारी रहेगी सुनील नायक एसडीएम

नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रेत चोरी करने वाले के ऊपर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *