जहर खाने से सेवानिवृत्त शिक्षक महंत मोहनदास सोनवानी की मौत हुई सुसाइड नोट में मौत के कारण ये लिखा
पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया डैड बाॅडी
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 मटिया डोंगरगांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक महंत मोहन दास सोनवानी 70 वर्षीय ने अपने निवास में 12 मई को संध्या 7:00 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली इस घटना की जानकारी पुलिस थाने डोंगरगांव में मर्ग कायम की गई है पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक मोहनदास के पास एक सुसाइड पत्र भी मिला है जिनमें वे अपने शारीरिक पीड़ा से लंबे समय से परेशान होना बताया है उन्होंने अपने निवास डोंगरगांव मटिया में 12 मई को संध्या 7:00 बजे जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली जिसे 13 मई को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर उनके परिवार वालों को सौप दिया गया मृतक मोहनदास सोनवानी सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ-साथ एक महंत भी थे उनके दो पुत्र थे उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम शहीद ग्राम बादराटोला में किया गया अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी गई है।