धड़ल्ले से चल रहे हैं बेशकीमती वृक्षों की कटाई पर्यावरण विनाश की कगार में नहीं रोक पा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी, आरा मिलों में प्रतिबंधित वृक्षों के भंडार

बिना रोक टोक के चल रहा है दो नंबर का काम ज़िम्मेदार अपने आंखों में पट्टी बांध कर बैठे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। जिले में लकड़ी दलालों का काम धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें नहीं कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहे हैं ना ही कोई उचित करवाई किया जा रहा है।
गुण्डरदेही मुख्यालय में ऐसे बहुत से आरा मिल है जिसमें प्रतिबंधित वृक्षों को काटकर उसका भंडार रखा हुआ है लेकिन इसके बावजूद मुख्यालय में रहने वाले अधिकारियों की नजर आज तक इन आरा मिलो में नहीं पड़ी। आरा मिल संचालक बड़ी मात्रा में धड़ल्ले से दिन हो चाहे रात बेझिझक प्रतिबंधित वृक्षों को काटकर मुख्यालय से होकर आरा मिल मे ले जाते हैं लेकिन आज तक इनमें अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी।

अधिकारियों की देखरेख में दिया जा रहा है वृक्षों की बलि

आरा मिल संचालको के ऊपर कार्यवाही नहीं होने का एक और कारण हैं को इनके ऊपर किसी बड़े अधिकारी नेताओं का आशीर्वाद मिला रहता है।

पर्यावरण विनाश के कगार में

धड़ल्ले से वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरण विनाश के कगार में जाते दिख रहे हैं। बढ़ती गर्मी 42 से45 डिग्री सेल्सियस तापमान हो रहा है तो वहीं बिन मौसम बारिश होना ये सब ग्लोबल वार्मिंग का नतीजा सामने है फसलों का अच्छे से उत्पादन न होना इसका जीता जागता उदाहरण है इसके बावजूद मुख्यालय में रहने वाले अधिकारी इसको नजरअंदाज करके जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *