लापरवाह बस चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौके में हो गई मौत
बुजुर्ग का पहचान शिनाख्त नहीं हो पाया था
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। अर्जुन्दा नगर में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को बस ने बुरी तरह रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बस चालक पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल परमेश्वरी ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 08 एम 0460 डोंगरगॉंव से बालोद की ओर जा रही थी। इसी बीच अर्जुन्दा पहुंचते ही सवारी के लिए बस रुकी और जैसे ही बस चलने वाली थी तो सामने कंडक्टर की तरफ बस के सामने एक मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग आ गया। जिस पर बस ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और उसे रौंद दिया। जिसके चलते बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और लापरवाही पूर्वक बस चलाने के कारण बुजुर्ग की मौत हो जाने के चलते बस चालक पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया। वहीं मृतक बुजुर्ग के शव को मर्चुरी भेजा में रखा गया है। फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नही हो पाई है।