इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (आईपीए) टीम स्टेट फार्मेसी काउंसिल चुनाव के लिए 6 सदस्य उतारे
चुनाव में 6 सदस्य निर्वाचित होकर पहुंचेंगे स्टेट फार्मेसी काउंसिल
दैनिक बालोद न्यूज।फार्मेसी काउंसिल में निर्वाचित सदस्यो के लिए हर पांच वर्षों में चुनाव होती है , इस बार भी स्टेट फार्मेसी काउंसिल के लिए छः सदस्यों का चुनाव हो रहा है,जिसका प्रक्रिया चालू हो गई है और फार्मासिस्टो के द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद 29 उम्मीदवार फार्मासिस्ट चुनाव लड रहे हैं 13 मार्च से राज्य के समस्त रजिस्टर्ड फार्मासिस्टो के पास रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर मत पत्र का वितरण फार्मेसी काउंसिल द्वारा भेजा जाएगा। फिर वापस कार्यालय भेजने का अंतिम तारीख़ 10 अप्रैल शाम 5 बजे निर्धारित है । 13 अप्रैल को मतगनना होगा व 14 अप्रैल को परिणामों की घोषणा होगी
छत्तीसगढ़ स्टेट फ़ार्मेसी कौंसिल चुनाव के लिए IPA पैनल के छः उम्मीदवारों ने नामांकन भरा आईपीए पैनल से फार्मासिस्ट भोज कुमार साहू, फार्मासिस्ट राहुल वर्मा, फार्मासिस्ट वैभव शास्त्री, फार्मासिस्ट एश्वर्य साहू, फार्मासिस्ट सूरज प्रताप सिंह ठाकुर,और फार्मासिस्ट डॉ विजेंद्र कुमार सूर्यवंशी को चुनाव के लिए उतारा गया है।
IPA पैनल के प्रमुख एजेंडे में शामिल हैं ये मुद्दे :-
(1) विदेशों की तर्ज़ पर फार्मासिस्ट को बनायेंगे प्रमुख हेल्थ प्रोवाइडर ।
(2) शासकीय फार्मासिस्ट का ग्रेड पे 42 सौ बढ़वायेंगे और चार स्तरीय प्रमोशन कैडर का निर्माण करवायेंगे ।
(3) राज्य में फ़ार्मेसी एक्ट का पालन करवाने फ़ार्मेसी इंस्पेक्टर नियुक्त करवायेंगे ।
(4) फ़ार्मेसी पंजीयन नवीनीकरण को ऑनलाइन करवायेंगे ।
(5) उपस्वास्थ्य केंद्रों, ब्लड बैंक, वेटनरी अस्पतालों में भी फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत करवायेंगे ।
(6) अनियमित और दैनिक वेतनभोगी फार्मासिस्टों का नियमितीकरण करवायेंगे ।
(7) चिकित्सकों की तर्ज़ पर शासकीय फार्मासिस्टों को भी ड्यूटी के पश्चात निजी मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दिलायेंगे ।
(8) राज्य में दवा उद्योग स्थापित करवायेंगे ।
(9) राज्य में NIPER की स्थापना करवायेंगे ।
(10) निजी फ़ार्मेसी महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्माजनक वेतन दिलवायेंगे ।
(11)IPA चुनाव जीतने पर फार्मासिस्ट को चिकित्सक के समान प्रतिष्ठा दिलाएगी ।
आईपीए के द्वारा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिले के फार्मासिस्ट वालिंटियर क आवश्यक बैठक आयोजित लगातार किया जा रहा है ताकि आईपीए पैनल के सभी सदस्य कौंसिल चुनाव जीताकर पहुंच सकें और फार्मासिस्टो के हित में काम कर सकें।