बालोद जिले में फिर हुआ सड़क लाल दर्दनाक हादसा ने ले लिया 5 की जान 1 हालत गम्भीर, ट्रक और कार में भिड़ंत

बालोद जिले में पंद्रह दिनों के अंदर लगभग चार से पांच बड़े घटना घट चुके हैं इसी तरह

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेलबालोद जिले में एक बार फिर रफ्तार के कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार के चलते कार और ट्रक की भिड़ंत मे मोटरसाइकिल सवार को भी अपने चपेट मे ले लिया. इस हादसे मे एक मोटरसाइकिल और कार मे सवार एक माशुम बच्ची के 4 कार सवार सहित कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें डौंडी मे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जेन एस्टिलो कार में कुल 5 लोग सवार थे. जो बालोद जिला के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबचेरा से नारायणपुर घर कंट्रक्शन काम में जा रहे हैं. तो वही मृत मोटरसाइकिल सवार जांजगीर चांपा के बतलाए जा रहे हैं. पूरा मामला डौंडी-भानूप्रतापपुर मुख्य मार्ग बालोद व काकेर जिले के अंतिम छोर ग्राम पिच्चेटोला के पास हुई. पुलिस द्वारा इस हादसे की वजह रफ्तार को बदला गया था. बहरहाल पूरे मामले में जांच कार्रवाई करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच करवाई में जुट गई है।

लगातार जिले में आयरन और भरे ट्रकों से मौत का सिलसिला जारी है

बतलादे की बीते दिनों 22 फरवरी को बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग गुंडरदेही थाना क्षेत्र ग्राम खप्परवाड़ा के पास आयरन ओर(कच्चा लोहा) से भरी ट्रक एक कार को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें मां बेटे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

मृतकों मे कार सवार: लिखन देवागंन 28 वर्ष, हेमचंद देशमुख 34 वर्ष, भूपेंद्र कुमार वैष्णव 35 वर्ष, जानवी देवांगन 11वर्ष व गंभीर रूप से घायल परमेश्वर देवागन 50 वर्ष ग्राम दुबचेरा निवासी।
मोटर साइकिल सवार मृतक: नकुल साहू जांजगीर-चापा निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *