शौचालय में सो रही महिला को मिलेगा आवास विधायक कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लिया संज्ञान में, अभी महिला रहेगी इस जगह पर..
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के मामले पर गंभीरता दिखाई शासन प्रशासन
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।लगातार सोशल मीडिया व मिडिया में एक महिला का शौचालय में सोने का फोटो वायरल हो रहा था जिसको संज्ञान में लेते हुए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक व कुलदीप शर्मा कलेक्टर बालोद ने महिला की तत्कालीन व्यवस्था करते हुए गांव के पंचायत भवन में महिला के रहने की व्यवस्था किया गया है।
महिला रामोतीन बाई 45 वर्ष ग्राम चीचा विकासखंड गुंडरदेही की निवासी हैं जिसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था वह शौचालय में सोने को मजबूर हो गई थी लगातार सोशल मीडिया व अखबारों में महिला की परेशानी उठाया जिसके बाद विधायक वा प्रशासनिक अधिकारियों ने इसका संज्ञान में लेते हुए महिला की रहने की व्यवस्था कराई।
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने इस संदर्भ में कहा कि
महिला की तत्कालीन व्यवस्था गांव के पंचायत भवन में करा दी गई है महिला को जल्द से जल्द आवास के तहत एक पक्का मकान दिया जाएगा।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि
मेरे गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चीचा की महिला रमोतीन बाई सिन्हा के घर टुट जाने पर शौचालय में निवास कर रही है ऐसा जानकारी मिडिया के माध्यम से हुई मैंने तत्काल इस मामले को मैंने कलेक्टर को बातचीत करके तत्कालीक व्यवस्था करने के लिए कहा है व उसके आवास निर्माण के लिए नियमानुसार जल्द करवाने कहा है साथ मै अभी विधानसभा सत्र चल रहा है जिस कारण रायपुर में हूं विधानसभा वापसी आने के बाद मैं अपने तरफ से हर संभव प्रयास जरूर करूंगा।