पालतू कुत्ते का रेत परिवहन कर रहे हाइवा के चक्के में दबने से मौत कुत्ते की मौत से आहत होकर कुत्ते के मालिक परिवारों के साथ मृत कुत्ते को लेकर चक्का जाम कर दिया

रेत परिवहन कर रहे गाड़ी से हों रहा है सड़क खराब ग्रामीणों

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बचपन से पाले कुत्ते का रोड एक्सीडेंट रेत परिवहन करते हुए हाइवा से हो गया जिसके मौत दुखी परिवार ने किया चक्का जाम ।आप सब ने जानवरों को अपने बच्चे की तरह प्रेम करने वाले वीडियो तो देखेंगे जिसमें जानवरों के मृत्यु या कुछ हो जाने पर मालिक दुखी हो जाता है।ऐसा ही मामला बालोद जिले के अर्जुन्दा तहसील के ग्राम पंचायत देवगहन में हुआ है जहां बचपन से ही पाले कुत्ते का रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गया जिसमें दुखी मालिक ने अपने पूरे परिवार वालों के साथ रोड में चक्का जाम में बैठ गए थे।

दरअसल मामला यह है कि डोमन निर्मलकर अपने पालतू कुत्ते के मौत के दुखी में पूरे परिवार के साथ चक्का जाम में बैठ गया देवगहन मार्ग में प्रतिदिन तेज रफ्तार भारी भरकम हाईवा गुजरता है जिससे एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। दुखी परिवार वालो ने चक्का जाम किया जिसके बाद वाहन चालकों द्वारा दूसरा कुत्ता देने की बात कही गई।तथा गांव में धीमी गति से गाड़ी निकालने का आश्वासन दिया जिसके बाद चक्का जाम को खोला गया।

देवगहन सलौनी मटिया (अ) मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बना जिसमें प्रतिदिन तेज रफ्तार भारी-भरकम वाहन चलती है जिससे सड़क खराब हो रहा है इससे पहले भी गांव के लोगों द्वारा विधायक कुंवर सिंह निषाद को तेज रफ्तार भारी भरकम वाहनों को बंद कराने के लिए आवेदन दे चुके लेकिन इसके बावजूद भी तेज रफ्तार भारी-भरकम वाहने उस रास्ते से गुजर रही है।

लोकेंद्र साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवगहन ने कहा कि

लगातार गांव के अंदर से भारी वाहन रेत भर कर गुजरने से रोड़ उखड़ने लगे वहीं गांव के अंदर सड़क किनारे छोटे छोटे बच्चे खेलते कुदते रहते हैं लेकिन इस तरह बड़े गाड़ी गुजरने से कभी भी बड़े अप्रिय घटना हों सकते हैं हमारे द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंपकर मांग रखें है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है अगर रेत परिवहन पर लगाम नहीं लगा तों बहुत ही जल्द ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्का जाम करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *