निषाद समाज भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने वाला समाज: कुंवर सिंह निषाद

कोसागोंदी और भाठागांव बी में आयोजित भक्तगुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।शुक्रवार को कोसागोंदी और भाठागांव बी में निषाद समाज के द्वारा आयोजित भक्तगुहा निषाद राज जयंती में छग निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष, संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। उन्होंने कोसागोंदी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता की शुरुआत की। वहीं श्री राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे भाठागांव बी में भक्तगुहा निषाद राज जयंती और मेला-मंडाई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने निषाद समाज के समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने वाला सरल और सहज समाज है। भक्त गुहा निषाद राज, समाज के आदर्श और गौरव हैं। जिन्होंने भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान नदी पार कराकर मदद की। इसलिए भक्त गुहा निषाद राज भगवान श्री रामचंद्र के सबसे प्रिय रहे।

सामाजिक एकता के कारण जाना जाता है समाज है

कुंवर सिंह निषाद ने समारोह में कहा कि निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज मेहनतकश समाज हैं। जो रोज मेहनत कर अपना जीवन यापन करने पर विश्वास रखता है। हमारा समाज सामाजिक एकता के लिए जाना जाता है। उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि समाज के हर वर्ग को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक रूप से मजबूत करते चलें। इस दौरान नारायण दास साहू, भाठागांव सरपंच संध्या साहू, धनेश्वर प्रसाद साहू, डोमन पिपरिया, डॉ. रिकेश कुमार साहू, दोषण साहू, श्रीमती भानी ठाकुर, मीठुराम निषाद, भारती देवांगन, गोपीराम साहू, पुरुषोत्तम जैन, खोमन देवांगन, शांती ठाकुर, तोल सिंह ठाकुर, घनश्याम साहू, बैसाखूराम निषाद, तरुण पारकर भूखन निषाद, गंगाराम निषाद, चिंताराम निषाद, कचरू निषाद, उत्तम निषाद, रंजीत निषाद, मधु निषाद, दिनेश कुमार निषाद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *