नर्सरी में कंकाल मिलने का मामला सुलझा,नगर के ही प्रतिष्ठित परिवारों के बुजुर्गों की निकली अस्थियां

नर्सरी सागौन प्लांट बना शराबियों और जुआरियों का अड्डा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नये साल के पहले दिन नगर के सागौन नर्सरी में कंकाल मिलने का मामला सुलझ गया है। खोजबीन और पूछताछ के बाद उक्त अस्थियां नगर के ही कुछ प्रतिष्ठित परिवारों के बुजुर्गों की निकली है। यह मामला इतनी आसानी से सुलझ जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि कल नगर के समीप ही सेवताटोला स्थित सागौन नर्सरी में नये साल की छुट्टी मनाने पहुंचे युवाओं ने एक दो स्थानों पर राख के ढेर में हड्डियां देखने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मिली हड्डियों की जांच पड़ताल की और इस संबंध में कुछ भी पता नहीं चलने पर इसे फोरेसिंक जांच के लिए भेजने के लिए जप्त किया था।
यह मामला नगर के कुछ धनाढ्य और प्रतिष्ठित परिवार के लोग थाने पहुंचे और यह बताया कि सागौन नर्सरी में मिली हड्डियां उनके परिवार के बुजुर्गों की है, जिनका पिछले दिनों देहावसान हो गया था। उनके द्वारा पुलिस को बताये अनुसार दरअसल, उनके परिवारों में किसी की मृत्यु और अंतिम क्रिया के बाद राख और हड्डियों को नदी में बहाने के बजाय अलग स्थानों में डालने का रिवाज है। उन्होनें यह भी बताया कि पिछले दिनों ही परिवार के बुजुर्ग की मृत्यु होने पर सूनसान स्थान पर राख और हड्डियां डाली गई थी, जो कल बरामद की गई।
उक्त जानकारी सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि नर्सरी में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई है। यह मामला साफ होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है, वहीं नगरवासियों के बीच चल रहे अफवाह पर भी विराम लग गया है।

नर्सरी सागौन प्लांट बना शराबियों और जुआरियों का अड्डा

डोंगरगांव वन विभाग की नर्सरी में लगे 100 एकड़ में फैले सागोन के झाड़ प्लांट होने से घना जंगल शहर के बीज लगा हुआ है जो चौकी रोड हरिओम नगर के बाजू में 100 एकड़ में चारों ओर सागौन का झाड़ से फैला हुआ है जिसमें प्रतिदिन शराबियों और जुआरियों का मुख्य अड्डा बना हुआ है इस सागोन प्लांट के प्रवेश द्वार में लोहे का गेट लगाया गया है जो 24 घंटे खुला होने के कारण कोई भी व्यक्ति यहां पर सुबह से देर रात्रि तक प्रवेश कर शराब खोरी और जुआ जैसे कारोबार करने में लिप्त देखा जा सकता है सागौन प्लांट में घुसते ही आपको दोनों ओर शराबियों का नजारा देखने को आसानी से मिल जाएगा इस पर वन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी रोक-टोक नहीं किया गया है ना ही यहां पर एक भी चौकीदार रखा गया है जिनके कारण यहां पर खुलेआम शराब और जुआ खेलने का कारोबार लंबे समय से चल रहा है इनकी शिकायत अब तक नगर के पुलिस थाना में लिखित शिकायत वन विभाग द्वारा नहीं किया गया है ।

अगर कोई अनजान व्यक्ति धोखे से इस मार्ग में चले जाता है तो वह लूटमार व बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है यहां पर चौकीदार के लिए दो कमरा बनाया गया है जिसमें एक कमरा का दरवाजा खिड़की चोरी हो गया है तो दूसरे सर्व सुविधा युक्त बना है परंतु वहां पर 24 घंटे खुला होने के कारण उस कमरे में शराब खोरी चल रहा है जिसमें भी वन विभाग द्वारा अब तक कोई रोक-टोक नहीं किया गया है जिनके चलते लोग आसानी से यहां पर शराब पीने व चखना के साथ आसानी से बैठकर खाने पीने का काम करते देखा जा सकता है जब इनकी शिकायत वन विभाग से कुछ लोगों द्वारा की गई तो वन विभाग के रेंजर मुकेश दुबे का कहना है की वर्तमान में सागौन प्लांट में कंकाल मिलने से एक लिखित शिकायत थाने में सूचना दी जाएगी जिस पर यहां पर अवैध रूप से शराब और जुआ खेलने वालो के खिलाफ़ थाना में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की जाएगी दूसरी ओर जब टी आई भरत बरेठ से पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे अब तक सागौन प्लांट वन विभाग द्वारा अवैध शराब व जुआ खेलने की लिखित शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *