बालोद जिले के इस गांव में कोरोना बम फुटा एक ही गांव में 22 लोग कोरोना से संक्रमित आस पास के गांव में भी दहस्त
दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा। तहसील क्षेत्र अर्जुन्दा से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम भालुकोन्हा में कोरोना विस्फोट हुआ है। मििली जानकारी अनुसार 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 25 मार्च को कोविड टेस्ट शिविर का आयोजन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केवट नवागांव में किया गया।
टेस्ट को 341 लोगो की जांच की गई। जिसमे से 20 लोग एंटीजन टेस्ट मे संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को पाकुरभाट सेंटर बालोद भेजा गया।
शिविर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केवट नवागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी देवानंद रात्रे सीएचओ तथा आरएचओ एनके सलामे एवं आरएचओ मंजूलता मेश्राम के साथ सुरेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनोज साहू तथा भालूकोना के सरपंच हेमंत साहू उपस्थित थे।