बीमारी से परेशान अधेड़ ने लगाई फांसी
डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोकपुर की घटना
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। बीमारी से परेशान एक अधेड़ ने आज तडक़े फांसी लगा ली। घटना ग्राम कोकपुर की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोकपुर निवासी मानिक राम आ. रामाधीन साहू (57 वर्ष) गुपचुप ठेला लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह आज तडक़े उठा और गुपचुप आदि बनाया। उसके बाद न जाने उसके मन में क्या आया कि उसने पडा़ेसी के घर के बाहर निकले म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह काफी देर तक जब परिवारवालों को वह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन हुई तो वह फांसी पर लटकता मिला। जब तक परिवारवाले आस पड़ोस वालों को बुलाकर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारते, उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। जानकारी के अनुसार उसके बवासीर के साथ पथरी की बीमारी थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था। समझा जा रहा है कि उसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने परिवारवालों की सूचना पर मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। तत्पश्चात् शव परिवारवालों को सौंपा दिया गया है। जिसके बाद गांव में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।