रिनीवल बजट 38 लाख रूपए की लागत से रातों-रात बना सड़क, एक दिन में ही उखड़ गया सड़क की परत

दलेश्वर साहू विधायक ने कहा लापरवाह सड़क ठेकेदार का भुगतान रूकेगा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। नगर के पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से समीपस्थ ग्राम बरगांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत हम लगातार छाप रहे हैं जो सुर्खियों में बना हुआ है इस सड़क में कभी बारिश के दिनों में सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखाई देता था लेकिन रिनिवल निर्माण के लिए 38 लाख रूपये की राशि शासन से स्वीकृत होने के बाद रोड़ में डामरीकरण तो किया गया लेकिन रोड़ फिर से जैसे के तैसे दिखाई देने लगा है कारण यह है कि रातो रात ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए रात में निर्माण किया गया जो एक ही दिवस में सड़क की परत जगह-जगह उखड़ने लगे हैं आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है की रोड बनाने वाले ठेकेदार इस तरह कैसे लापरवाही व मनमानी कर रहे हैं इस रोड की मोटी रकम किस-किस को बांट रहा है आखिर भ्रष्टाचार की जड़ कहां तक पहुंच रहा है जो कि इस तरह मनमानी करने वाले ठेकेदार प्रशासन के अधिकारियों से मिलीभगत से हो रहा है हमारे द्वारा लगातार ऐसे ही भ्रष्टाचार की परत खोलने की शुरुआत पहले से किए हुए हैं ।

डोंगरगांव आत्मानंद स्कुल से पुराना थाना तक छोड़ दिया है अधुरा निर्माण

नगर के प्रमुख मार्ग में जहां से आत्मानंद स्कुल से लेकर पुराना थाना तक का निर्माण को छोड़ दिया है जो कि अति आवश्यक था यहां पर बारिश के दिनों में जगह जगह पानी भरें होने के कारण छोटे बच्चों से लेकर ग्रामीणों को बड़े दिक्कत का सामना करना पड़ता है अनेकों लोग इसी स्थान पर प्रतिदिन सड़क पर गिर कर घायल होते हैं लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस स्थान को छोड़ दिया है जिससे आम लोग अभी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

संजय उइके सब इंजिनियर पीडब्ल्यूडी ने कहा कि

स्वामी आत्मानंद स्कुल से पुराना थाना तक वाटर लाक एरिया है जिसका कांक्रीटीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तथा काम की तैयारी चल रहा है वहीं निर्माण रोड़ उखड़ने पर कहा कि मैं जाकर एक बार निरिक्षण करता हूं क्योंकि रात्रि में निर्माण होने के कारण ठीक से इमल्शन नही लग पाया होगा जहां उखड़ा होगा उसका निरिक्षण करने के बाद रिपेयरिंग करवायेंगे।

दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव ने कहा कि

पुराना अस्पताल से बरगांव रोड डामरीकरण हुआ है जिनकी शिकायत मिली है रोड डामरीकरण का जांच कर दोषी ठेकेदार का पैसा रोका जाएगा गुणवत्ता विहीन काम से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *