छत्तीसगढ़ की आगामी बहूचर्चित फ़िल्म काहे के चिंता हे, कका जिन्दा हे की शूटिंग हुई पूरी
इस फ़िल्म के लीड रोल मे नजर आएंगे सुपरस्टार पवन गाँधी
दैनिक बालोद न्यूज।फ़िल्म के निर्माता मनोज खरे स्क्रिप्ट एवं संगीत हेमलाल चतुर्वेदी डायरेक्टर सलीम खान है इस फ़िल्म मे मेन हीरो पवन गाँधी जो पहले भी छत्तीसगढी फिल्मों में काम कर चुके है और साथ ही छत्तीसगढ़ के दिग्गज कलाकर पुष्पेंद्र सिंग विक्रम राज किशोर मण्डल उर्वशी साहू अंजलि सिंह सान्या संजू नजर आएंगे।
साथ मे यूटूब के कॉमेडी स्टार R मास्टर, नितेश नीलेश भी इस फ़िल्म मे नजर आएंगे।
यह फ़िल्म किसानराज पर आधारित है इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बेमेतरा जिला एवं दुर्ग जिला मे हुआ है यह फ़िल्म बड़े परदे पर अप्रेल मई मे पुरे छत्तीसगढ़ मे देखने को मिलेगी यह फ़िल्म CG के आलावा भोजपुरी और हिंदी भाषा मे भी देखने मिल सकती है। फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगो काफी चर्चा है।