झेरिया यादव समाज का दीपावली मिलन समारोह व नल जल योजना का शीलान्यास 22 को बघमार में
डोंगरगांव ।झेरिया यादव समाज राजनांदगांव का दीपावली मिलन समारोह, बुजुर्गों का अभिनंदन, प्रतिभा सम्मान व नल जल योजना का शीलान्यास 22 नवम्बर 2020 रविवार को दोपहर 12 बजे बघमार (खुज्जी) में मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू अध्यक्ष राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छ.ग शासन रायपुर व अध्यक्षता ज्योतिष राम यादव जिलाध्यक्ष झेरिया यादव समाज राजनांदगांव व बघमार नल जल योजना का शीलान्यास का अध्यक्षता महेन्द्र कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव होगें ।
विशेष अतिथि अरुण यादव जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव, टिकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव, सुयश नाहटा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव, डिबिका साहू जनपद पंचायत सदस्य डोंगरगांव, हीराभाई निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव, डी.आर यादव संरक्षक झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, जी आर अहीर संरक्षक झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, बिहारी लाल यादव संरक्षक झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, बी एल यादव पूर्व जिलाध्यक्ष झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, रामकुमार यादव जिलाध्यक्ष बालोद, अमन यादव उपाध्यक्ष झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, सेवकराम यादव महामंत्री झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, मुकुंद यादव कोषाध्यक्ष झेरिया यादव समाज राजनांदगांव, सोनाली अजय पंसारी सरपंच खुज्जी, हरिला देवेन्द्र साहू सरपंच दर्री, हुरमेन्द्र साहू सरपंच बड़भूम, चेतनदास साहू भटगुना उपस्थित रहेंगे । आयोजक समिति के अध्यक्ष जे आर यादव, संतोष पंच, बिदेश राम यादव ग्राम पटेल, अंजोरी राम यादव, जगेशर राम यादव, बसीर यादव, मोती लाल, शिवलाल, नरसिंह, तुलसी राम यादव, सुरेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, विष्णु राम यादव अध्यक्ष, नरसिंह सचिव, नरेश यादव ने जिला तहसील के पदाधिकारियोंं सहित सभी स्वजातीय बन्दुओं को दीपावली मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।