बड़ी खबर- 3 दिन से था सिर दर्द, बुखार गले में खराश , 3 घण्टे के भीतर बालोद में मिला दूसरा कोरोना का मरीज बालोद कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी ही निकला कोरोना पॉजिटिव , पाटन से लौटा था

बालोद। जिले में 3 घंटे के भीतर दूसरा कोरोना का मरीज मिल गया है बड़ी बात यह है कि अभी जो मरीज मिला है वह बालोद कलेक्ट्रेट में ही पदस्थ है। जो सहायक ग्रेड 3 पर है। मरीज का हाल निवास झलमला ही है। जो सरकारी क्वार्टर में ही रहता है। जिसकी रिपोर्ट बालोद जांच केंद्र में जांच के बाद पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन के बीच हड़कंप की स्थिति है। बताया जा रहा है कि उक्त स्टाफ पिछले दिनों पाटन गया हुआ था । उसे 3 दिन से सिर दर्द, बुखार व गले में खराश था। अनुमान है कि सफर के दौरान ही वह कहीं से कोरोना का शिकार हो गया। विभाग युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाल रही है कि वह कहां कहां गया था और किससे मिला था।