फिर हुआ सड़क लाल:तेज रफ्तार हाईवा ने ली महिला की जान, नगर में संकरी सड़क बनी दुर्घटना का कारण
मां बेटा दोनों थे एक गाड़ी में सवार तभी हाइवा ने लिया चपेट में
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।् नगर में एक के बाद एक लगातार घटनाओं का दौर जारी है। आज एक बार फिर नगर में दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई जिसमें तेज गति से आ रही हाइवा के चपेट में आने से रेवती बाई साहू पति दुरदेशी साहू उम्र 48 वर्ष निवासी पंडरीतराई की जान चली गयी।
मिली जानकारी अनुसार आज 11 बजे रेत से भरी हाईवा जिसका क्रमांक सीजी 08 AH 5148 चौकी की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रही बाइक सवार खिलेंद्र साहू उम्र 26 वर्ष और रेवती बाई 48 वर्ष साइकिल सवार से टकराकर हाइवा के चपेट में आ गया। रेवती बाई को आनन- फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रेवती बाई अस्पताल परिसर में ही अपना दम तोड़ दी। वही उसका पुत्र खिलेंद्र का हाथ टूट गया है। पुलिस मामले का मर्ग कायम कर हाइवा को जब्त कर लिया है, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 A ,377 , आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की विवेचना जारी है।
संकरी रोड़ बनी दुर्घटना का कारण,सड़क किनारे व्याप्त ट्रैफिक अव्यवस्था से लगातार हो रही दुर्घटना
नगर में भारी अव्यवस्था का आलम है। सड़क के दोनो ओर फल दुकान और होटलों के सामने लगातार बाइक और लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। नगर पंचायत द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दे रही है। सड़क किनारे लगे अवैध दुकानों और कारोबारियों के कारण आये दिन दुर्घटना होती है। लेकिन इस विषय मे नगर पंचायत गंभीर नही दिख रही है। सड़क के किनारे लगातार बढ़ते अतिक्रमण ने सड़क चौड़ीकरण की मांग को और तेज कर दिया है।
42-42 फिट दोनो ओर चौड़ी होगी नगर की सड़क
लंबे समय से नगर में सड़क चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी अटकलों पर विराम लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक दलेस्वर साहू ने रोड़ चौड़ीकरण के लिए 18 करोड़ रु स्वीकृति किया है। रोड को दोनो ओर से लगभग 42 -42 फिट चौड़ी होनी है। साथ ही बगदई पुल से मोहड चौक तक 3 की.मी. रोड़ चौड़ी करण होना है। नगरवासी भारी उत्साहित हैं कि रोड चौड़ीकरण का निर्माण कार्य कब प्रारंभ होगा और सवाल ये भी है कि नगर के सड़क किनारे के व्यापारी क्या सड़क चौडी करण में अपना सहयोग देंगे !
हीराभाई निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष डोंगरगांव ने कहा कि
सड़क किनारे सभी फल दुकानों एवं अवैध तरीके से कब्जा जमाये लोगो को बहुत ही जल्द नगर पंचायत नोटिश जारी करेगी और तत्काल सड़क किनारे को खाली करने कहा जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले ,नगर पंचायत लोगो की हर संभव मदद के लिए तैयार है।
रामकिसन महेशवरी अध्यक्ष व्यापारी संघ डोंगरगांव ने कहा कि
नगर में सड़क चौडीकरण से नगरवासियों एवं व्यापारियों को नुकसान जरूर होगा किंतु अधिक से अधिक अवाम को फायदा होगा । रोड़ चौड़ीकरण होनी चाहिए इससे दुर्घटना कम होगी।
दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव
दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव ने कहा कि
सड़क चौडीकरण के लिए राजस्व विभाग से मदद ली जा रही है, नगरपंचायत , व्यापारी और नगरवासी ,से सहयोग लेकर ही सड़क चौड़ीकरण की प्रकिया प्रारंभ होगी।