सावन सोमवारी पर भी कोरोना का साया फिर भी आप इस तरह से कर सकते हैं मंदिरों में शिव के दर्शन,,,


बालोद। आज से सावन का महीना शुरु हो गया है। सावन का यह पहला सोमवार है। इस सावन सोमवारी यानी शिव की भक्ति के महीने में भी कोरोना का साया है। पर आप अगर सावधानी बरतें तो अपनी भक्ति को प्रगट कर सकते हैं। एक दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आप मंदिरों में जा सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आप पूजा कर सकते हैं। हड़बड़ी करने की ज़रूरत जरा भी नहीं है। धैर्य रखें और संयम के साथ अपनी अपनी भक्ति भावना को भी निभाएं।
आपको बता रहे हैं कैसे कहां कर सकते हैं दर्शन
जलेश्वर महादेव दसौंदी बालोद


यहां पर 22 मार्च से मंत्र लेखन बंद है। अनुभूति कक्ष बंद है लेकिन शिव के दर्शन के लिए दरबार खुला है। जलेश्वर महादेव समिति ने अपील की है कि लोग दूरी बनाकर दर्शन करने के लिए आ सकते हैं। दर्शन की कोई मनाही नहीं है। मुख्य शिवलिंग तक नहीं जाना है। शिवलिंग के फेरे लगाने का रास्ता भी खुला रखा गया है। कोरोना संकट के कारण इस बार यहां पर समिति की ओर से पूजन सामग्री की व्यवस्था नहीं की गई है। भक्त अपनी जैसी आस्था जो जैसे घर से लाए हैं उन्हीं को ही चढ़ा कर जाएंगे।

कपिलेश्वर मंदिर नयापारा बालोद


2 से 3 भक्तों की मिलेगी एंट्री
इधर नयापारा के कपिलेश्वर मंदिर में भी हर सावन सोमवारी पर भक्तों का ताता लगा रहता है। इस बार कोरोना के संकट को देखते हुए भक्तों को भी समझदारी दिखानी होगी। मंदिर समिति के संरक्षक व पार्षद रिछेद मोहन कलिहारी ने कहा कि दो-दो, तीन-तीन की संख्या में ही मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा और दर्शन के बाद तुरंत उन्हें बाहर निकलना पड़ेगा ताकि भीड़ ना बढ़े। पूजा-पाठ पर पाबंदी नहीं है। बस लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर और सुरक्षित ढंग से मास्क पहनकर दर्शन करने आना होगा। इसी तरह अन्य मंदिरों में भी लोगों को सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए दर्शन करने होंगे। इस बार कोई विशेष आयोजन नहीं होगा।