आजादी का अमृत महोत्सव : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान
कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तैलचित्रोँ पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें सादर नमन किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।आज 22 जुलाई को महिला एवं बाल विकास विभाग, डोंगरगांव के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान समारोह सह महिला जागृति शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष डोंगरगांव में किया गया। समारोह में नगर पंचायत डोंगरगांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री दामोदर दास तथा ग्राम बम्हनीभांठा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रेवतीदास के पारिवारिक सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तैलचित्रोँ पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें सादर नमन किया गया तथा श्री दामोदर दास के सुपुत्र श्री श्यामसुंदर टावरी तथा रेवती दास की बहू श्रीमती रेखा वैष्णव को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया तथा उनके बलिदानों से प्राप्त आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया ।आयोजन के दौरान महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। नगर पंचायत क्षेत्र के गंभीर कुपोषण की श्रेणी से बाहर आने वाले बालक बालिकाओं तथा पालकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। है