आजादी का अमृत महोत्सव : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान

कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तैलचित्रोँ पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें सादर नमन किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।आज 22 जुलाई को महिला एवं बाल विकास विभाग, डोंगरगांव के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान समारोह सह महिला जागृति शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष डोंगरगांव में किया गया। समारोह में नगर पंचायत डोंगरगांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री दामोदर दास तथा ग्राम बम्हनीभांठा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रेवतीदास के पारिवारिक सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तैलचित्रोँ पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें सादर नमन किया गया तथा श्री दामोदर दास के सुपुत्र श्री श्यामसुंदर टावरी तथा रेवती दास की बहू श्रीमती रेखा वैष्णव को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया तथा उनके बलिदानों से प्राप्त आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया ।आयोजन के दौरान महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। नगर पंचायत क्षेत्र के गंभीर कुपोषण की श्रेणी से बाहर आने वाले बालक बालिकाओं तथा पालकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। है

स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने वाली महिलाओं, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा किशोरी बालिकाओं को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में जनपद पंचायत अध्यक्ष डोंगरगांव टिकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, सभापति महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण श्रीमती दीबिका साहू, जनपद सदस्य श्रीमती मोनिका साहू, जनपद सदस्य विरेन्द्र साहू, पार्षद नगर पंचायत डोंगरगांव श्रीमती वैशाली बोरकर, पार्षद नगर पंचायत डोंगरगांव डिकेश साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत डोंगरगांव नवीन कुमार, सहायक मुख्यकार्यपालन अधिकारी चंद्रवंशी की गरिमामय उपस्थिति रही। परियोजना अधिकारी डॉ वीरेन्द्र साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों, नगरवासियों, स्व सहायता समूह के सदस्यों, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं, समस्त पर्यवेक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *