ब्रेकिंग न्यूज़- लापरवाही- कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट आने के पहले क्वॉरेंटाइन में ना रहकर गांव में घूमता था, पुलिस ने दर्ज किया उसी के खिलाफ केस
बालोद। गुरुर पुलिस ने पिछले दिनों गंगोरीपार में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज युवक के खिलाफ ही क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया है। बीएमओ की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। जांच में यह पाया गया है कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले युवक गांव में क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन न करते हुए घूमते रहता था। वह राजस्थान से लौटा हुआ था। जिसे विभाग ने 25 जून का सैंपल लिया था। 30 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 22 जून से उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था। उसे समझाया भी गया था कि घर से बाहर कहीं नहीं जाना है। लेकिन आइसोलेशन का पालन ना कर वह उल्लंघन करते हुए गांव में घूमता था। जिससे अन्य लोगों तक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया। जांच के बाद मरीज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
राजस्थान से लौटे एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी मामला हुआ दर्ज
इसी तरह गुरुर ब्लॉक में ही ग्राम सांगली के रहने वाले चैतन्य कुमार के खिलाफ भी पुलिस ने धारा 188, 269 270 का केस दर्ज किया है। उनकी भी शिकायत थी कि वे बीकानेर राजस्थान से 28 जून को आए थे। लेकिन उन्होंने ना सूचना पंचायत को दी, ना हीं स्वास्थ विभाग को। जब विभाग को देर से सूचना मिली तो 3 जुलाई को चैतन्य कुमार को होम आइसोलेशन पर रखा गया। लेकिन उन्होंने इसका भी पालन नहीं किया और अन्य जगहों पर घूमता रहा।