नगर में शिक्षिका के घर चोरी सूना मकान देखकर चोरों ने मारी सेंध

पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला ,अब तक 30 से अधिक चोरी हो चुकी इस मोहल्ले में

नगर में लंबे समय से सीसी टीवी कैमरा बंद पड़ा है

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के हरिओम नगर गली नं. 2 में एक सप्ताह पहले हुई चोरी की वारदात में अब तक स्थानीय पुलिस को अज्ञात चोरों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है नगर के हरिओम नगर में चोरों ने सूना देखकर मकान में सेंधमारी की है जिनकी सूचना पुलिस थाना में दर्ज की गई है सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लगी हुई है इसके लिए आसपास के सीसीटीवी आदि को खंगाला जा रहा है चोरों ने घर के सामान को बिखराते हुए 40 हजार नगदी सहित 38 हजार रू. के जेवर आदि पर हाथ साफ कर दिया।

हरिओम नगर के गली नं. 2 निवासी मनीष जैन व प्रमिला जैन बच्चों की पढ़ाई की दृष्टि से वृंदावन कॉलोनी राजनांदगांव में रहते हैं। प्रमिला जैन कन्या माध्यमिक शाला डोंगरगांव में शिक्षिका हैं। वे राजनादगांव से रोज आना जाना करती हैं और स्कूल की छुट्टी होने के बाद हरिओम कॉलोनी स्थित निवास भी जाती हैं। शिक्षिका ने बताया कि वे परिवार सहित 7-से 9 मार्च की रात को राजनांदगांव में थे। उसी रात को अज्ञात व्यक्ति उनके घर का दीवार फांदकर घर में घुसे और मेन गेट का ताला और बेडरूम का ताला तोडक़र सामानों को अस्त व्यस्त करते हुए चोरी की है। दूसरे दिन यहां आये तब उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला और उन्होनें पुलिस को सूचना दी। 
उनके अनुसार घर में रखे नगदी 40 हजार रू. के अलावा एक जोड़ी पायल 28.20 ग्राम कीमत 2100 रू., चांदी का ब्रेसलेट 1 नग , 27 ग्राम कीमती 2600 रू., चांदी का पायल एवं सिक्का 28.500 ग्राम, कीमत 4 हजार रू., चांदी का पायल एक जोड़ी 43 ग्राम, कीमत 960 रू., ए चांदी का पायल 1 जोड़ी 54.500 ग्राम, कीमत 2990 रू., चांदी का पायल 1 जोड़ी 65.580 ग्राम , कीमत 3590 रू., सोने का टॉप्स 1 जोड़ी 2.400 ग्राम, कीमत 13 हजार 4 सौ रू., सोने का टॉप्स्   2.730 ग्राम कीमत 8 हजार 4 सौ रू.,  कुल 38 हजार रू. के जेवर की चोरी की गई है। 
व्यस्त और हमेशा आवागमन वाले हरिओम नगर में हुई चोरी से आसपास के रहवासी भी भौंचक हैं। चोरों ने मात्र एक घर को ही निशाना बनाया। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 305 (ए) तथा 331 (4) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गहन छानबीन में लगी हुई है। बता दे कि इस हरिओम नगर में अब तक 30 से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है वर्तमान में इस मोहल्ले में असामाजिक तत्वों के लोगों का आना जाना देखा गया है ।

नगर में सीसी टीवी लंबे समय बंद

नगर में 50 लाख से अधिक की राशि से नगर के मुख्य मार्ग और चौक चौराहे पर सीसी टीवी कैमरा लगाया गया था जो वर्तमान में पूरी तरह से बंद पड़ा है पूर्व में प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर के कार्यकाल में ये सीसी टीवी कैमरा नगर में लगाया गया था जिनमें नगर के व्यापारी वर्ग भी सहयोग किया था नगर में हो रहे चोरी की घटना के बाद नागरिकों ने रात्रि पुलिस गस्त लगाने की मांग की गई है।