लापरवाही:नगर के समीपस्थ ग्राम में चांवल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा ,खंभा और तार के टुटने से रात भर बिजली गुल
ट्रक ड्राइवर के लापरवाही के वज़ह से बिजली का पोल टुट गया
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगाँव। समीपस्थ ग्राम जामसरार में रात्रि 10 बजे तालाब के समीप चांवल से भरा ट्रक पलट गया. इस गंभीर हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इससे ग्राम की नाली व पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं बिजली का खंभा व तार टूटने से रातभर बिजली गुल रही. मौके से मिली जानकारी के अनुसार चांवल से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 08 एजे 8297 बांधाबाजार राईस मिल से एबीस फैक्ट्री के लिए निकला था. ट्रक ड्रायवर रमेश कुमार ने बताया कि माल भरकर इस ट्रक से अपने घर मनेरी भोजन के लिए जा रहा था कि तभी जामसरार में नाली किनारे जमीन पोला होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान वह अकेला ही था और किसी को भी इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी है. चांवल से लदी ट्रक के पलटने से समीपस्थ परदेशी कंवर के मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. अच्छी बात यह रही कि इतने बड़़़े हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
बांधाबाजार राईस मिल और टोलागांव एबीस फैक्ट्री मुख्य मार्ग पर ही स्थित है, ऐसे में चांवल से पूर्णत: भरी ट्रक देर रात्रि मुख्य मार्ग से इतर जामसरार की ओर जाकर पलटना किसी के गले नहीं उतर रहा है. ट्रक ड्राईवर की लापरवाही के चलते हुए इस गंभीर हादसे की वजह से जहाँ बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं तार टूटने की वजह से ग्रामीणों को रात भर अंधेरे में काटना पड़ा. इधर विद्युत विभाग ने सूचना के बाद लाईन विच्छेदन के बाद मामले की जांच कर एफआईआर की तैयारी रहा है, वहीं ग्राम पंचायत के नाली और पाईप लाईन के नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है.