एड्स दिवस पर कोरबा मे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दैनिक बालोद/कोरबा। स्थानीय स्व डा बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज मे जिला एड्स नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय व स्वयंसेवी संस्था आदर्श नवयुवक मंडल टी आई प्रोजेक्ट व ग्राम मित्र टी आई प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम मेडिकल कालेज के डीन डा अविनाश मेश्राम, डा गोपाल सिंह कंवर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, डा सिसोदिया सिविल सर्जन, डा जी एस जात्रा नोडल अधिकारी एच आई वी एड्स, डा आर पी एस पैकरा प्रभारी एआरटी सेंटर, डा वेद प्रकाश झिल्ले एसोसिएशट प्रोफेसर, अशरफ अंसारी डीपीएम, अमरनाथ साहू,परियोजना संचालक टी आई प्रोजेक्ट आदर्श नवयुवक मंडल कोरबा की उपस्थिती मे संपन्न हुआ।
मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डा अविनाश मेश्राम ने एच आई वी के प्रति आमजनो को अधिकाधिक जागरूक करने का आव्हान किया तथा जिले स्वयंसेवी संस्था आदर्श नवयुवक मंडल व अन्य संस्थाओ द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक डां कंवर ने संयुक्त प्रयास एच आई वी के प्रसार को रोकने तथा शासन द्वारा निशुल्क जांच व निशुल्क दवाई व अन्य योजनाओ से लोगो को अवगत कराने तथा जरूरतमंद को लाभान्वित करने को कहा, कार्यक्रम को नोडल अधिकारी डां जी एस रात्रा, सिविल सर्जन डां सिसोदिया, परियोजना संचालक टी आई प्रोजेक्ट आदर्श नवयुवक मंडल अमरनाथ साहू ने भी संबोधित किया।


सर्वप्रथम परियोजना के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा मंचस्थ अतिथियो का गुलदस्ता भेंट व रेड रिबन लगाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान का फीता काट कर व हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया। नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा एच आई वी एड्स पर बनाए रंगोली व पोस्टर का अवलोकन किया तथा छात्र छात्राओ से एच आई वी एड्स संबधित बनाए रंगोली व पोस्टर के संबध मे पूछताछ किए तथा उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन दिए। रंगोली के माध्यम से एच आई वी एड्स के बारे मे ज्ञानवर्धक जाकारी प्रसारित करने के लिए ओरियंटल नर्सिंग कालेज को प्रथम स्थान मिला, शासकीय जनरल नर्सिंग मिडवायफरी प्रशिक्षण केंद्र द्वितीय तथा भारत इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग कोरबा तृतीय स्थान पर रहे। सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह एड्स नियंत्रण कार्यक्रम मे अच्छा कार्य करने के लिए जिला एड्स नियंत्रण समिति, टी आई प्रोजेक्ट आदर्श नवयुवक मंडल व ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था को भी प्रतीक चिह्न भेंटकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे एसटीआई काऊन्सलर भरत जायसवाल, आईसीटीसी काऊन्सलर वीना मिस्त्री, रीना वर्मा, रश्मि लक्ष्मण काऊन्सलर पीएचसी कोरबा, समृद्धि राय काऊन्सलर पाली, संतोष सिंह एम एल टी, प्रवेश कुमार डीपीसी, आदर्श संस्था से राकेश वर्मा, भीष्म पांडे, भास्कर श्रीवास, लक्ष्मी प्रसाद लहरे, शिवानी झा, संतोष रात्रे, संजय बघेल, ललिता सेन, रंजिता तिग्गा, सरोज पटेल, आकांक्षा टोप्पो, ग्राम मित्र संस्था से प्रमोद प्रकाश, सुधीर सहित एनजीओ के सभी स्टाफ नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राए बड़ी संख्या मे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन काऊन्सलर भरत जायसवाल ने की तथा आभार प्रदर्शन एआरटी प्रभारी डा आर पी एस पैकरा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *