महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (रीपा)का भूमिपूजन करके शुभारंभ ग्राम गब्दी व कांदुल में कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा किया

दैनिक बालोद न्यूज।संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना‘ का शुभारंभ ग्राम गब्दी व कांदुल में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यहां विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि

महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस योजना के माध्यम से गांवों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में मजबूती से कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का मूलमंत्र है श्रम का सम्मान, इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। राज्य सरकार व्यक्ति को केन्द्र में रखकर योजनाएं बना कर संचालित कर रही है। जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए। वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा ,अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतु राम पटेल ग्राम के सरपंच, पंचगन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *