कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने धान खरीदी केंद्र सुरेगांव का औचक निरीक्षण किया

किसानो को उचित व्यवस्था पेयजल सहित नापतोल का मुआइना किया

दैनिक बालोद न्यूज। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरेगांव धान उपार्जन केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का निरीक्षण किया। संसदीय सचिव ने किसानों से बात कर उनका हालचाल जाना व उनके खेतों में इस साल फसल उत्पादन की क्या स्थिति है। किसानों ने बताया कि समय पर सही बारिश होने और मौसम अनुकूल होने से अपेक्षित उत्पादन हुआ है।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि

धान उपार्जन केंद्र में छाया व बैठक व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनाए रखें। उन्होंने कहा कि एक दिन में जितने किसानों से धान की खरीदी हो सके, उतने ही किसानों को धान खरीदी केंद्र में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि कोई किसान धान बेचने के लिए आए और उसे अनावश्यक रूप से अधिक समय तक रूकना पड़े। इस दौरान माननीय ने धान तौलाई का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा कि वाजिब ढंग से सही माप में तौल करें धान केंद्र का मुआयना करते हुए आवश्यक व्यवस्था बनाने और किसानों के साथ सहयोग बनाए रखने कहा साथ ही धान के एक-एक दाने की कीमत किसानों को मिलना चाहिए। यही सही ढंग में किसान का सम्मान होगा । केंद्र प्रभारी को किसानों के हित का विशेष ध्यान रखने कहा है।