साहू समाज के पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात,तहसील साहू संघ के कर्मा परिसर मे डोम शेड निमार्ण हेतु दिए 30 लाख रूपए
साहू समाज ने मुख्यमंत्री को इस मांग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगाव। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तहसील साहू संघ डोंगरगांव व नगर साहू संघ डोंगरगाव के पदाधिकारियो ने संरक्षक अमरनाथ साहू व अध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई मे गत दिवस उनके डोंगरगांव प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम गृह मे मुलाकात की।
इस दौरान समाज के संरक्षक अमरनाथ साहू ने साहू समाज के तहसील भवन परिसर मे डोम शेड निर्माण, सांस्कृतिक हाल निर्माण व नगर साहू संघ हेतु भवन निर्माण कराए जाने की मांग की, जिस पर विधायक दलेश्वर साहू ने भी अपनी सहमति दी। समाज के इस मांग पर मुख्यमंत्री ने डोम शेड निर्माण के लिए 30 लाख रू स्वीकृति प्रदान की है। जिसके लिए तहसील साहू संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक दलेश्वर साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर तहसील संरक्षक अमरनाथ साहू , अध्यक्ष हेमंत साहू, नगर अध्यक्ष कौशल साहू, भुवाल साहू, हेमसिंग साहू, पुरुषोत्तम साहू, मूलचंद साहू शामिल थे।
सामाजिक अधिकार सम्मेलन मे सम्मलित होकर 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की
इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य मे स्थानीय आंबेडकर महाविद्यालय मे आयोजित सामाजिक अधिकार सम्मेलन मे साहू समाज की ओर से तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू, तहसील संरक्षक व पूर्व महामंत्री- अमरनाथ साहू, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार साहू, पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमति इन्दु साहू, महेन्द्र बघेल ने अपने अपने विचार रखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, क्रीमिलेयर की विसंगति दूर करने की मांग की। पिछड़ावर्ग महासभा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम मे साहू समाज की बड़ी संख्या मे पदाधिकारी व सामाजिकजन सम्मिलित हुए जिसमे अमरनाथ साहू,हेमंत साहू, सुरेन्द्र साहू, मूलचंद साहू,धनराज साहू, कौशल साहू, श्रीमति इन्दु साहू, भुवाल साहू,नोहर दास साहू,हेमसिंग साहू, दीपक साहू, लविंद्र साव, भैया लाल साहू, मदन साहू, कंवल राम साहू, भागवत साहू,कृष्णा साहू, पुरुषोत्तम साहू, राजेन्द्र साहू, आदि प्रमुख है।