साहब जरा इधर भी नजर घुमाओ दोसा कार्नर सहित अनेक होटलों में पिलाया जा रहा दुषित पानी, एक होटल संचालक ने सरकारी शौचालय पर भी जमाया कब्जा

नगर के अमूमन होटलों में साफ सफाई व शुद्ध पानी से वंचित ग्राहक…?

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। डोंगरगांव नगर में स्थित कुछ होटलों और नाश्ता दुकानों में लोगो को झूठा और दूषित पानी पिलाया जा रहा है। नाश्ता का पैसा तो ले रहे हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ गंदा पानी पिलाया जा रहा है।

बता की नगर में स्थित दोसा कार्नर में प्रतिदिन 2-3 सौ लोग नाश्ता करने आते हैं किंतु जब पानी मंगाया जाता है तो बंद बोतल का पानी या पानी पाऊच पिलाते है या तो झूठा हाथ धोने के लिए बनाए नल का गंदा पानी। आपको बता दूं होटल व्यवस्था के तहत ग्राहकों को साफ पानी पिलाना चाहिए क्योंकि ग्राहक का मुलभुत अधिकार है लेकिन दुकानदारों के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए बंद बोतल और पानी पाऊच जैसे चीजों को बेंच कर मुनाफा कमा रहे हैं ये हाल लगभग डोंगरगांव स्थित सभी होटलों का है पानी का टंकी कितने महिनों सालों में धूलता होगा ये तों वहीं बता पायेंगे। लेकिन अब सोचने वाली बात यह है कि फूड विभाग का ध्यान इस ओर कैसे नही गया साथ ही होटल संचालक द्वारा इस पर कोई सुधार नही किया जा रहा है। सवाल ये है कि अब होटल संचालक पर कुछ कार्यवाही होगी या व्यवस्था में जैसे का तैसे चलता रहेगा।

सरकारी शौचालय पर भी जमा लिया कब्जा

ईधर पुराना तहसील कार्यालय में सरकारी शौचालय जिनका उपयोग लोग कर रहे थे,आज एक दोसा कार्नर के कब्जे में है जहां पर सार्वजनिक शौचालय पर बैकायदा ताला जड़कर निजी उपयोग कर रहे हैं इधर तहसील कार्यालय और शासन का ध्यान भी इस ओर नही गया है। और बात की जाए सुविधा की तो अब लोग इस सुविधा से वंचित हो गए हैं। बड़ा सवाल ये है कि रशुखदार लोगो के ऊपर शासन मेहरबान है या इसकी जानकारी उन तक पहुँच नही पाई है।

सुनिल कुमार नायक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव ने कहा कि

मैं मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा और व्यवस्था को सुधार करवाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करूंगा क्योंकि जन मानस से जुड़ा अधिकार निश्चित रूप से मिल सके व सरकारी सम्पत्ति पर कोई अपना अधिकार नहीं जमा सकता है।

नवीन कुमार सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव ने कहा कि

मेरे पास शिकायत आया है उस पर कार्रवाई जल्द ही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *