फिर हुआ सड़क लाल, सड़क दुर्घटना से फिर एक मौत ,वही दूसरा गंभीर घायल
क्षेत्र में लगातार घटनाओं का दौर जारी,पता नही अब किसकी बारी* ????
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।लगातार हो रहे रोड हादसे में एक के बाद एक की मौत हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है समीपस्थ ग्राम अछोली निवासी मदन पिता राम जी जांगड़े 40 वर्ष अपने साथी नोहर साहू पिता विष्णु साहू के साथ रोज की तरह सुबह घूमने के लिए निकले थे वापस घर लोटते समय गांव के ही पास अचानक एक अज्ञात वाहन अंबागढ़ चौकी की ओर से तेज एवं लापरवाही पूर्वक आ रही थी जो सड़क किनारे जा रहे मदन जांगड़े को अपनी चपेट में ले लिया अज्ञात वाहन की चपेट में मदन जांगड़े के कई टुकड़े हो गए और घटनास्थल में उनकी मौत हो गई दूसरा विष्णु साहू जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में इलाज कर राजनांदगांव रिफर कर दिया गया है उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है घटना की जानकारी डोंगरगांव थाना में सूचना दर्ज करा दिया गया है सूचना मिलते ही थाने से एएसआई विजय साहू मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर धारा 279 337 304 ए भादवी दर्ज कर जांच कर रहे हैं साथ ही रोड में लगे कैमरे को अज्ञात वाहन की पतासाजी कर रहे हैं लगातार हो रहे रोड हादसे से सड़क चौड़ीकरण की मांग उठ रही है।