मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत किशोरी बालिकाओ तथा महिलाओं हेतु पौष्टिक गरम भोजन का शुभारंभ किया गया

कार्यक्रम में गंभीर कुपोषण से बाहर आने वाले बच्चों के पालकों तथा एनीमिया से मुक्त होने वाली महिलाओं को आमंत्रित अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी के आमठी थियेटर में आज दिनांक 18 अगस्त को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 15 से 49 आयुवर्ग के किशोरी बालिकाओ तथा महिलाओं हेतु पौष्टिक गरम भोजन का शुभारंभ किया गया। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले के 5000 चिन्हांकित किशोरी बालिकाओ तथा महिलाओं में व्याप्त एनीमिया को दूर करने के लिए उन्हें पौष्टिक गरम भोजन प्रदान करने का आज शुभारंभ किया गया है। आयोजन के दौरान उपस्थित किशोरी बालिकाओ तथा महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय में जानकारी दी गई तथा एनीमिया के कारण, लक्षण व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रदत्त जानकारी पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर सही जवाब देने वाले किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गंभीर कुपोषण से बाहर आने वाले बच्चों के पालकों तथा एनीमिया से मुक्त होने वाली महिलाओं को आमंत्रित अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अतिथियों तथा उपस्थित माताओं बहनों को “पोषण रक्षा सूत्र” बांधकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ तथा सहायिकाओं द्वारा रेडी टू इट से निर्मित व्यंजन तथा स्थानीय भाजियो की प्रदर्शनी लगाई गई।आयोजन में टीकेश साहु अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदुमती साहू, सभापति एवं जनपद सदस्य श्रीमती दीबिका साहू, सभापति एवं जनपद सदस्य मोहनीश साहू, सभापति एवं जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला साहू, जनपद सदस्य श्रीमती मोनिका साहू, सरपंच ग्राम पंचायत अर्जुनी श्रीमती द्रौपदी साहू, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती जमुना साहू, समस्त पंचगण ग्राम पंचायत अर्जुनी तथा परियोजना अधिकारी डॉ वीरेन्द्र साहू द्वारा किशोरी बालिकाओ तथा महिलाओं को अपने करकमलों से पौष्टिक गरम भोजन की थाली परोसी गई। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कुपोषण व एनीमिया मुक्त समाज के निर्माण पर बल दिया तथा स्वास्थ्य व पोषण के महत्व को रेखांकित किया।

आयोजन का प्रबंधन श्रीमती नुपूर पंचाल तथा मंच संचालन श्रीमती किरण श्रीमती किरण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। भोजन व्यवस्था तथा फोटोग्राफी का दायित्व श्रीमती पदमा चंद्रवंशी तथा सुश्री वंदना साहू द्वारा संपादित किया गया।आयोजन के अंत मे परियोजना अधिकारी द्वारा सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *