लगातार बारिश से एनिकट बहा नदी नाले उफान पर कई गावो से संपर्क टूटा

शिवनाथ नदी पर बना दर्री एनिकट बह गया बहुत सारे गांवों का आवागमन व संपर्क टुट गया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।1994 के बाद 28 साल बाद पानी में अपना रौद्र रूप दिखाया है ऐसी ही बाढ़ और लगातार पानी जब 28 साल पहले आया था जिनमें विभिन्न गांव बाढ़ से गिरे हुए थे आज मटिया खुज्जी दर्री पांगरी अर्जुनी रंगकठेरा बरगाव नवागांव सखरीपार रूदगाव भाखरी मेढा भोथली कन्हारपुरी इत्यादि गांव में आवागमन अवरुद्ध होने से मुख्य मार्ग से आसपास के गांव को से संपर्क टूट गया है सभी जगह से पानी से लबालब भरा हुआ है एक और मोगरा जलाशय से घुमारिया, सूखानाला बांध से पानी छोड़ दिया गया है जिससे पानी का बहाव और अधिक बढ़ गया है लगातार तीन दिन से हुई बारिश से क्षेत्र में हजारों एकड़ किसानों के फसल डूब गया है लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

कई इलाकों में लोगों के लिए आफत बन गई बारिश का पानी

3 दिनों से लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है तथा कई गांव के रास्ते बंद हो गए हैं लगातार दिन-रात हुई बारिश से शिवनाथ नदी से लगे डोंगरगांव के समीप लगे खुज्जी नदी के ऊपर भाग दर्री एनिकट में जलभराव अधिक होने तथा तेज बहाव के कारण एनिकट दो भागो में बट गया है इसकी सूचना एसडीएम तहसीलदार को दी गई है सूचना मिलते ही तहसीलदार जगह एनीकट दर्री पहुंचे जहां एनीकट दो भागों में बटा हुआ देखकर विभागीय जानकारी बनाकर आगे भेज दिया गया है 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर शासन द्वारा हर घर में तिरंगा फहराने का फरमान जारी किया था लेकिन लगातार हुई तेज बारिश के चलते हर घर में पानी ही पानी नजर आई है इसी प्रकार बाड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के सब्जियों पूरी तरह डूब गई है जिससे सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड मटिया में दो घरों में पानी घुस गया था घर में रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले को पार करते हुए देखा गया

तथा एक ओर लोग पानी के बाहों में मछली आंखेंट करते हुए नजर आए तो कुछ लोग एनीकट पुल के ऊपर चढ़कर तेज पानी के बहाव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ गया था मुख्य मार्ग पर एबीस कंपनी के पास एक बड़ा सागौन की झाड़ टूट जाने से मुख्य मार्ग भी अवरूद्ध हो गया था जिससे आने जाने वाले को काफी परेशानी व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा खुज्जी पुल से लगे दोनों ओर पानी के तेज बहाव से मिट्टी का कटाव अधिक हो जाने से खतरा बढ़ गया था खुज्जी पुल से लगे दोनों ओर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।

3 दिनों की लगातार बारिश में समीपस्थ ग्राम अमलीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला खाली मैदान से लेकर स्कूल के अंदर प्रांगण तक घुटने तक लबालब पानी भरा हुआ है अभी भी क्षेत्र के नदी नालों में पानी निचले स्तर तक पानी का बहाव चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *