आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के तहत गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित हुए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद व देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दिए
दैनिक बालोद न्यूज।आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गृह नगर अर्जुंदा एवं ग्राम खर्रा (गुंडरदेही),लिमोरा,देवगहन में यादव समाज एवं ग्राम वासियों द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए कामना की।
इस दौरान विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि
देशभर में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों और घरों में सजावट की जाती है और श्रीकृष्ण के जीवन की झाकियां लगाई जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी पर विधि पूर्वक पूजन करने से घर में सुख-शांति आती है और सफलता भी मिलती है. धार्मिक मान्यता है कि कृष्ण जी के बाल रूप का पूजन रात्रि में उनके जन्म के समय ही करना शुभ होता है।जन्माष्टमी उत्सव में नगर वासी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।