लापरवाही:लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दिखा रही है लापरवाही जगह-जगह गड्ढों के कारण आवागमन में हो रही है परेशानी

ब्लॉक गुंडरदेही के धमतरी चौक अर्जुंदा चौक की स्थिति दयनीय बन गई है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।गुंडरदेही लोक निर्माण विभाग दिखा रही है लापरवाही जगह-जगह गड्ढों के कारण आवागमन में हो रही है राहगीरों को परेशानी सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण उसमे पानी भर जाता है जिसे राहगीरों को गड्ढा दिखाई नहीं देता जिसके कारण अक्सर छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है।

क्या लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है ? यह सोचने वाली बात है।

कुछ दिनों पहले ग्राम कचांदूर में एक दुर्घटना हुई थी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई थी जिसके पश्चात ग्रामीणों ने चक्का जाम कर घोर विरोध किया था। जिसमे शासन प्रशासन ने वह जाकर वहा के ग्रामीणों से ब्रेकर बनवाने की बात कही जिसके पश्चात लोक निर्माण विभाग द्वारा वहां ब्रेकर बनवाया गया।
ब्लॉक गुंडरदेही के धमतरी चौक अर्जुंदा चौक की स्थिति दयनीय बन गई है जगह जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं जिसमें लोक निर्माण विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
2 दिन पूर्व धमतरी चौक में परिवहन
विभाग द्वारा गड्ढों की मरम्मत का काम किया गया था जो काम निम्न स्तर का था। 2 दिन बाद सड़क की स्थिति उससे कहीं ज्यादा खराब हो गई।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर ने अपने एक बयान में कहा था कि लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के पास ऊपर से फंड आता है लेकिन अधिकारी कर्मचारी फंड के मुताबिक काम नहीं करते हैं।

सभी इंजीनियर मनीष जांगड़े से इस विषय में बात करने में सफाई देते हुए कहा यह इमल्शन के कारण हुआ है अभी गड्ढों में गिट्टी भरा जा रहा है उसके बाद फिर से मरमत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *