संसदीय सचिव ने पैरी में केंद्रीय विद्यालय व देवरी बंगला को पूर्ण तहसील बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की
दैनिक बालोद न्यूज / देवरीबगला।संसदीय सचिव व विधायक कुँवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग ,विभिन सगठन,पत्रकारों ने जो काम किए हैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हु।बालोद बाजार के नाम से विभिन सामग्रियों का उत्पादन किया जा रहा है।विकास तो एक प्रक्रिया है विकास होते ही रहता है। उन्होंने खरखरा मोहदीपाट परियोजना के नहर लाइनिग करने, देवरी बंगला उप तहसील से उप को हटाकर पूर्ण तहसील बनाया जाए।उन्होंने पैरी में 12 एकड़ जमीन है जहाँ केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी। इससे पूरा बालोद जिले को लाभ होगा। गुंडरदेही विधानसभा में 124 करोड़ 12 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरे भी उपस्थित थे।