आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ जिला बालोद और सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान निकाली गई रैली
युवा शक्ति और सगा सियान द्वारा बहुत ही सुंदर एकता का परिचय दिया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ जिला बालोद और सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में बहुत सुंदर रैली का आयोजन हुआ । विश्व आदिवासी दिवस मनाने हमारे युवा शक्ति और सगा सियान द्वारा बहुत ही सुंदर एकता का परिचय दिया और हमारे पेन पुरखा की सेवा अर्जी बाद रैली के लिए तैयार हुआ, जो रैली वीर नारायण सिंह चौक गुण्डरदेही में पहले सेवा अर्जी किया गया फिर रैली गुंडरदेही से बालोद के झलमला में गैंदसिंग नायक का सेवा अर्जी करते हुए रैली जिला बालोद के साथ पाटेश्वर धाम तक रहा, जहां हमारे पाट बाबा का सेवा अर्जी किया गया जिसमे सर्व आदिवासी समाज गुण्डरदेही के अध्यक्ष दिलीप मंडावी ,महिला प्रभाग अध्यक्ष जितेस्वरी ठाकुर ,कामिनी मंडावी,और रूपराम मंडावी प्रमुख सियान उपस्थित थे और आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक अध्यक्ष गुण्डरदेही ललित मरकाम, उपाध्यक्ष मनीषा तारम ,सचिव चेतन आनंद, कोषअध्यक्ष अनिल नेताम ,ब्लॉक अर्जुन्द के अध्यक्ष दिलीप मंडावी,सचिव उदय मंडावी और आदिवासी युवा छात्र संगठन बालोद से जिला उपाध्यक्ष मनीषा नेताम, सचिव नीरज मंडावी,पोषण, यशवंत ,प्रीतम,निधि ,तनु ,मोनू,मनीषा,नेहा,लीना, रेशमी,अनामिका,नेहा,हिलेश,खिलेश और साथ ही आदिवासी युवा छात्र संगठन प्रदेश महासचिव स्वरूप नायक, दुर्ग संभाग अध्यक्ष दुष्यंत नागवंशी, बालोद जिला अध्यक्ष किशन देहारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी खेमराज पिस्दा, डोंडी ब्लॉक अध्यक्ष रूबी भुआर्य उपस्थित रहे।