ग्राम पथर्री के जंगल मे 05 जुआड़ियो को जुआ खेलते पकड़ा गया , जुआ-सटटा के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा

थाना डोंगरगांव पुलिस में जुआड़ियो के पास से कुल 21,300/- रूपया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।पुलिस अधीक्षक राजनांदगंव प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा निर्देश में जिले में अवैध शराब कारोबारियो / जुआ- सट्टा / गांजा पर रोक लगाने प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अति पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में जुआ – सटटा वाले के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम रवाना किया गया था जो जरिये मोबाईल फोन से मुखबीर सुचना के आधार पर सुचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम पथर्री के जंगल में कुछ लोग 52 पति तलाश से पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिसे हम स्टॉफ व गवाहो के साथ रेड कार्यवाही किया कुछ लोग पुलिस को आते देख जंगल की ओर भागने मे कामयाब हुये मौके मे 05 लोग घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनको पुछताछ करनले पर अपना नाम 1.प्रवीण यादव पिता कृष्णा यादव उम्र 22 साल निवासी सेवतापारा डोंगरगांव 2. पारख दास पिता हरिनाथ साहू उम्र 36 साल निवासी पथर्री 3. शैलेन्द्र महोबिया पिता शेख लाल उम्र 38 साल निवासी शनिमंदिर के पास डोंगरगांव 4. मनीष कुमार साहू पिता लोचन लाल उम्र 25 साल निवासी भटगूना थाना डोंगरगांव 5. मनिष महोबिया पिता खुरमन लाल उम्र 38 साल सेवताटोला डोंगरगांव,बताये जिनके पास से 52 पत्ति तास कुल जुमला रकम नगदी 21300/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल तथा 03 नग मोटर सायकल मिला , जिसको मौके पर जप्त कर पांचो आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से सभी आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । बाद पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई । जुआ-सटटा के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा सम्पूर्ण कार्यवाही थाना डोंगरगांव पुलिस के अधिकारी/कर्म0 का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *