गुंडरदेही मुख्यालय के सहेली ज्वेलर्स शॉप में ईडी की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी 24 घंटे से चल रही है कार्यवाही
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।ब्लाक मुख्यालय में स्थित सहेली ज्वेलर्स शॉप में ईडी की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी है 24 घंटे से चल रहे कार्यवाही आखिर क्या दस्तावेज मिले है ईडी कि टीम को इसको लेकर नगर में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईडी की टीम को कार्यवाही करते लगभग 24 घंटे हो गए है
ईडी कि टीम 5 अगस्त सुबह से गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय के सहेली ज्वेलरी शॉप में ईडी ने छापा मारने के लिए ईडी के अधिकारी प्रातः 5:30 बजे गुंडरदेही पहुंच चुके थे। एक दिन बित जाने के उपरांत 6 अगस्त को छापेमारी की कार्यवाही अभी भी जारी है।
आखिर ईडी की टीम को क्या-क्या दस्तावेज मिले हैं इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है
जिसको लेकर नगर में इस बात को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।ईडी की टीम से बात करने पर बताया गया कि अभी कार्यवाही चल रही है इसकी जानकारी अभी नहीं दे सकते करवाई पूर्ण होने पर आपको जानकारी हमारे हैडक्वाटर से दे दिया जाएगा।
फिर हाल ईडी के टीम सभी दस्तावेज की जांच कर संचालक पूछताछ कर रही है। सुरक्षाकर्मीयो ने प्रवेश द्वार पर लोगो का आना रोक दिया है आखिर और कितने दिनों तक चलेगी करवाई ?