कलेक्टर ने किया धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सक को जेनेरिक दवाई लिखने निर्देशित किया
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर श्री सिंह ने छुरिया में संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान संचालक को क्षेत्र की मांग के अनुसार आवश्यक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों को सस्ती और जरूरी दवाई उपलब्ध कराना शासन की मंशा है। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सक को जेनेरिक दवाई लिखने निर्देशित किया, ताकि आमजन सस्ती दवाई आसानी से खरीद सकें। उन्होंने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के जरूरी दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा।
स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही तिरंगे झण्डे की सिलाई
कलेक्टर डोमन सिंह ने छुरिया विकासखंड के दौरे के दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई जा रही तरंगा झण्डा का अवलोकन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा झण्डा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वसहायता समूह द्वारा तिरंगा झण्डा बनाया जा रहा है। जिले में बड़े पैमाने पर झंडा निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्रत्येक घर में झंडा लगवाया जा सके। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील नायक, जनपद सीईओ श्री प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।