कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने आज गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया

भूमि पूजन,शाला प्रवेश उत्सव व लोकार्पण जैसे विभिन्न कार्यक्रम का शुभारंभ किया

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ग्राम अचौद मैं भूमि पूजन लोकार्पण एवं जिला स्तरीय तुलसीदास जयंती समारोह एवं ग्राम भाठागांव (बी) में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए।

संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम अचौद मैं आयोजित जिला स्तरीय तुलसीदास जयंती समारोह एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 06 बेड यूनिट एवं कला मंच के पास सीमेंटीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किए।


ग्राम भाठागांव बी में संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों को बताया कि

विद्या बिना हर कार्य बहुत कठिन होता है, विद्या से ही हर मुश्किल कार्य को सरल बनाया जा सकता है। बहुत प्रसन्नता होती है कि आज हमारे बेटे बेटियां भी शिक्षा, खेल, जैसे गतिविधियों में अपनी परचम लहरा रहे हैं, स्कूली छात्रों को प्रेरित करते हुए संसदीय सचिव ने कई कहानियां का भी जिक्र किया जिसे बच्चों ने ध्यान से सुना।

इस अवसर पर सोनादेवी देश लहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, ममता निजानंद चंद्राकर बालोद मंडी बोर्ड सदस्य, दीपक साहू जनपद सदस्य, रमा देवी ठाकुर जनपद सदस्य, डॉक्टर नारायण साहू सरपंच माहूद बी, हीरा गांधी जनपद सदस्य , भोजराज साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, डोमन देशमुख सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष, उत्तरा देवी चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत अचौद, सिकोसा जोन अध्यक्ष अनिल कटहरे, मीडिया सचिव रुपचंद जैन , योगेश देशमुख सरपंच बिरेतरा, संध्या दोषन साहू जी सरपंच भांठा गांव, नीतू साहू सरपंच सरेखा, रुपम देशमुख सरपंच पैरी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भांठा गांव , प्रीतम सिंह ठाकुर सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष त्रिलोचन रजक,आदि गणमान्य ग्राम वासियों एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *