गुण्डरदेही विधानसभा के युवाओं में आप से जुड़ने दिख रहा जबरदस्त उत्साह
दैनिक बालोद न्यूज।आम आदमी पार्टी बालोद जिले की कार्यकारिणी द्वारा आज प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम “सदस्यता अभियान” के तहत गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम पंचायत फरदडीह में आप कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर “दस्तक” कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसमें बड़े ही उत्साह के साथ कई युवा साथियों ने आप आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व आप की दिल्ली सरकार के काम की जमकर तारीफ की आज कार्यक्रम में बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, विनय गुप्ता,शंकर लाल बंजारे , लक्ष्मण सोनवानी, स्टीफन चेरिस सर, रिंकू कोसरेे, उमेंद कुमार , देवेन्द्र ठाकुर दल्ली के कई युवा साथी शामिल हुए।